{"_id":"5efb96f88ebc3ea0d54a7da7","slug":"crime-ghatampur-news-knp568548791","type":"story","status":"publish","title_hn":"चमकाने के बहाने सोने के जेवर ले उड़े टप्पेबाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमकाने के बहाने सोने के जेवर ले उड़े टप्पेबाज
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। मंगलवार दोपहर टप्पेबाज युवक एक महिला को सोने-चांदी के जेवर साफ करने के नाम पर उसके घर पहुंचे। इसके बाद लगभग दो लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस चौकी कुवांखेड़ा में मामले की तहरीर दी गई है।
थाना सजेती के निबियाखेड़ा गांव निवासी रामदेवी बाजपेई के पति की मौत हो गई है। उनका बेटा विनय बाजपेई लखनऊ में रहता है। जबकि, रामदेवी अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ गांव में रहती हैं। मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो युवक उनके घर पहुंचे और सोने-चांदी के जेवरात साफ कराने को कहा। युवकों ने बेटी के पैर में पहनी चांदी की पायल उतरवाई और चमकाने के बाद लौटा दिया। रामदेवी की बेटी को एक पुड़िया में थोड़ा पाउडर दिया और कहा कि सोने के जेवर साफ करके देख ले। दोनों युवक वहां से चले गए और 10 मिनट बाद ही फिर लौटे और कहा कि देखें जेवर साफ हुए कि नहीं।
युवकों ने रामदेवी के हाथ से जिसमें जेवर डाले गए थे वह बर्तन ले लिया और पानी गरम करके लाने को कहा। रामदेवी पानी गरम करने के लिए घर के अंदर चली गई। टप्पेबाजों ने बेटी को बातों में उलझा दिया। कुछ देर बाद रामदेवी गरम पानी लेकर आई तो युवकों ने पानी बर्तन में डालने के बाद यह कहते हुए उसको थमा दिया कि 15 मिनट बाद खोलकर जेवर निकाल लेना। युवकों के जाने के बाद रामदेवी और उसकी बेटी ने बर्तन का ढक्कन खोला तो उसके अंदर डाले गए सोने के जेवरात गायब थे।
रामदेवी ने बताया कि बर्तन में दो अंगूठी, गले की चेन, सोने के बाला और कान के झुमके गायब थे। बताया कि सोने के जेवरातों की कीमत करीब दो लाख रुपये है। कुवांखेड़ा चौकी इंचार्ज रवि दीक्षित ने बताया कि अभी किसी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बताया कि टप्पेबाज युवकों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
थाना सजेती के निबियाखेड़ा गांव निवासी रामदेवी बाजपेई के पति की मौत हो गई है। उनका बेटा विनय बाजपेई लखनऊ में रहता है। जबकि, रामदेवी अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ गांव में रहती हैं। मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो युवक उनके घर पहुंचे और सोने-चांदी के जेवरात साफ कराने को कहा। युवकों ने बेटी के पैर में पहनी चांदी की पायल उतरवाई और चमकाने के बाद लौटा दिया। रामदेवी की बेटी को एक पुड़िया में थोड़ा पाउडर दिया और कहा कि सोने के जेवर साफ करके देख ले। दोनों युवक वहां से चले गए और 10 मिनट बाद ही फिर लौटे और कहा कि देखें जेवर साफ हुए कि नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवकों ने रामदेवी के हाथ से जिसमें जेवर डाले गए थे वह बर्तन ले लिया और पानी गरम करके लाने को कहा। रामदेवी पानी गरम करने के लिए घर के अंदर चली गई। टप्पेबाजों ने बेटी को बातों में उलझा दिया। कुछ देर बाद रामदेवी गरम पानी लेकर आई तो युवकों ने पानी बर्तन में डालने के बाद यह कहते हुए उसको थमा दिया कि 15 मिनट बाद खोलकर जेवर निकाल लेना। युवकों के जाने के बाद रामदेवी और उसकी बेटी ने बर्तन का ढक्कन खोला तो उसके अंदर डाले गए सोने के जेवरात गायब थे।
रामदेवी ने बताया कि बर्तन में दो अंगूठी, गले की चेन, सोने के बाला और कान के झुमके गायब थे। बताया कि सोने के जेवरातों की कीमत करीब दो लाख रुपये है। कुवांखेड़ा चौकी इंचार्ज रवि दीक्षित ने बताया कि अभी किसी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बताया कि टप्पेबाज युवकों की तलाश की जा रही है।
