घाटमपुर/पतारा। पतारा कस्बे से 22 जुलाई की शाम से लापता कॉस्टमेटिक/चूड़ी विक्रेता दुकानदार पप्पू सिद्दीकी का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, बीते शुक्रवार (24) जुलाई को साढ़ थानाक्षेत्र के परौली गांव के बाहर रिंद नदी से बरामद हुए शव का पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की कवायद कर रही है। रविवार को घाटमपुर कोतवाल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने डाग स्क्वाड और फील्ड यूनिट के साथ फिर घटनास्थलों का निरीक्षण किया।
कोतवाल ने बताया कि पतारा निवासी दुकानदार पप्पू सिद्दीकी (55) 22 जुलाई की शाम से लापता है। कोतवाली में उसकी पत्नी की ओर से गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। वहीं, दो दिन बाद शुक्रवार (24 जुलाई) को साढ़ थानाक्षेत्र के परौली गांव के बाहर रिंद नदीं में एक अज्ञात शव बरामद हुआ। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फील्ड यूनिट के अनुसार नदी से बरामद शव 10 से 12 दिन पुराना है। वहीं, परिजनों ने शव की पहचान करके उसे पप्पू का बताया है।
कोतवाल ने बताया कि बरामद शव का डीएनए टेस्ट ही मामले की अग्रिम जांच में सहायक होगा। बताया कि लापता दुकानदार की बाइक तिलसड़ा रोड पर जिस जगह मिली थी, वहां से परौली गांव जहां रिंद नदी में शव बरामद हुआ उसकी दूरी 14 किलोमीटर है। इधर, पप्पू सिद्दीकी की बाइक पश्चिम दिशा में जबकि, अज्ञात शव पूर्व दिशा में मिला है। पुलिस का अनुमान यह भी है कि यदि बरामद शव पप्पू का है तो उसको कानपुर रोड स्थित पुल से नदी में फेंका गया होगा जो बहते हुए परौली गांव तक पहुंच गया। मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ भी कर रही है।