{"_id":"5f231dae8ebc3e9f933a812b","slug":"crime-ghatampur-news-knp5742136192","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवती के सिर और हाथ में मिले चोट के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवती के सिर और हाथ में मिले चोट के निशान
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। बुधवार की दोपहर साढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ से आहत होकर फांसी लगाकर जान देने वाली युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने हाथ और सिर पर चोट के निशान पाए जाने की बात कही है। वहीं, उसकी स्लाइड भी बनाई गई है।
कस्बे के एक गांव निवासी युवती (18) ने घर के आंगन में पड़े लोहे के जाल की सरिया में रस्सी बांधकर फांसी लगाई थी। परिजनों ने फांसी पर झूलता देखकर रस्सी काटकर नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। वहीं, पिता ने अपने गांव के एक युवक कप्तान सिंह यादव के खिलाफ साढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि कप्तान सिंह ने रात में घर में घुसकर बेटी से छेड़खानी की थी। इससे आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है।
वहीं, गुरुवार को युवती का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें मौत की वजह फांसी लगाने से होना बताया गया है। जबकि, युवती के सिर और हाथ पर चोट के निशान पाए जाने की बात कही है। डॉक्टरों ने उसकी स्लाइड भी बनाई है। साढ़ थानाध्यक्ष देेवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम जांच और कार्रवाई करेंगे। बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Trending Videos
कस्बे के एक गांव निवासी युवती (18) ने घर के आंगन में पड़े लोहे के जाल की सरिया में रस्सी बांधकर फांसी लगाई थी। परिजनों ने फांसी पर झूलता देखकर रस्सी काटकर नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। वहीं, पिता ने अपने गांव के एक युवक कप्तान सिंह यादव के खिलाफ साढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कप्तान सिंह ने रात में घर में घुसकर बेटी से छेड़खानी की थी। इससे आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है।
वहीं, गुरुवार को युवती का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें मौत की वजह फांसी लगाने से होना बताया गया है। जबकि, युवती के सिर और हाथ पर चोट के निशान पाए जाने की बात कही है। डॉक्टरों ने उसकी स्लाइड भी बनाई है। साढ़ थानाध्यक्ष देेवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम जांच और कार्रवाई करेंगे। बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
