{"_id":"5f2b0e6b8ebc3e3cf76a3ea1","slug":"crime-ghatampur-news-knp575246689","type":"story","status":"publish","title_hn":"नशेबाजी में भाई के साथ मिलकर की थी वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशेबाजी में भाई के साथ मिलकर की थी वारदात
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
सजेती (कानपुर)। धरछुआ गांव के पास 29 जून की सुबह रेलवे ट्रैक किनारे गंभीर रूप से घायल मिले युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल (लोहे की सरिया और लाठी) बरामद कर लिया। पुलिस उसके भाई की तलाश कर रही है।
सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि 28/29 जून को थानाक्षेत्र के धरछुआ गांव के बाहर रेल पटरी के किनारे एक युवक गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला था। उसकी पहचान धरछुआ गांव निवासी अतुल तिवारी के रूप में हुई थी। इलाज के लिए हैलट अस्पताल (कानपुर) में भर्ती कराया गया था। जहां 13 जुलाई को मौत हो गई थी।
इधर, जांच में पाया गया कि हत्या के इरादे से युवक की पिटाई कर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया था। एसओ ने बताया कि जांच में धरछुआ गांव में रह रहे दो सगे भाइयों राकेश यादव और राममोहन यादव का नाम प्रकाश में आया। दोनों भाई मूलरूप से जनपद हमीरपुर के गांव पारा-कंडौर (कुरारा) के निवासी हैं। हमीरपुर में भी एक हत्याकांड में नामजद हैं। इस कारण धरछुआ (सजेती) में रहने लगे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक और आरोपियों ने एक ही जगह बैठकर पहले नशेबाजी की फिर उनके बीच विवाद हो गया। राकेश यादव और उसके भाई राममोहन ने अतुल तिवारी पर जानलेवा हमला किया और मरा समझकर रेलवे ट्रैक पर फेंककर फरार हो गए थे।
Trending Videos
सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि 28/29 जून को थानाक्षेत्र के धरछुआ गांव के बाहर रेल पटरी के किनारे एक युवक गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला था। उसकी पहचान धरछुआ गांव निवासी अतुल तिवारी के रूप में हुई थी। इलाज के लिए हैलट अस्पताल (कानपुर) में भर्ती कराया गया था। जहां 13 जुलाई को मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, जांच में पाया गया कि हत्या के इरादे से युवक की पिटाई कर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया था। एसओ ने बताया कि जांच में धरछुआ गांव में रह रहे दो सगे भाइयों राकेश यादव और राममोहन यादव का नाम प्रकाश में आया। दोनों भाई मूलरूप से जनपद हमीरपुर के गांव पारा-कंडौर (कुरारा) के निवासी हैं। हमीरपुर में भी एक हत्याकांड में नामजद हैं। इस कारण धरछुआ (सजेती) में रहने लगे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक और आरोपियों ने एक ही जगह बैठकर पहले नशेबाजी की फिर उनके बीच विवाद हो गया। राकेश यादव और उसके भाई राममोहन ने अतुल तिवारी पर जानलेवा हमला किया और मरा समझकर रेलवे ट्रैक पर फेंककर फरार हो गए थे।
