{"_id":"56f834114f1c1bbd5ff14dd9","slug":"hand-pump","type":"story","status":"publish","title_hn":"यमुनापट्टी में हैंडपंप दे रहे दगा, पेयजल संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनापट्टी में हैंडपंप दे रहे दगा, पेयजल संकट
अमर उजाला ब्यूूराो
Updated Mon, 28 Mar 2016 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनापट्टी के गांवों में ज्यादातर हैंडपंप पानी देना छोड़ गए हैं। बाकी हैंडपंपों से भी बालूयुक्त पानी निकल रहा है। पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने विकासखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बीहड़पट्टी के गुवार, पिचौरा, छोलापुर, हिमायूंपुर, अनवां, दमनपुर, पिटाकपुर, भाल, बुढ़ना, कुचैता, इंद्रपुरा, जमालपुर, सिलहरा, बेहमई, खोजारामपुर, गौरीरतन बांगर, जैसलपुर, महादेवा, डेरा-करियापुर, बिलासपुर, खटकर, हरिहरपुर, ऊमरपुर, महेशपुर, सिहुरा, अमराहट, खोजाफूल, महटौली, जमुहां, नसीरपुर, मिरगांव, गोपालपुर गांवों में गर्मी की शुरूआत में ही 50 फीसदी हैंडपंप दगा दे गए हैं। बाकी हैंडपंपों से बालूयुक्त पानी आ रहा है।
जिससे निथारकर खाने-पीने में इस्तेमाल किया जा रहा है। राजासिंह, मनोजकुमार, अरविंद द्विवेदी, अनिल कटियार, रघुवीरसिंह, प्रमोद कुमार, चरन सिंह, भगवानदास ने कहा है कि एक हफ्ते में पेयजल समस्या का समाधान न कराया गया तो विकासखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करके धरना दिया जाएगा।
इस बाबत पंचायत विभाग के सहायक विकास अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि ग्रामपंचायत सचिवों को तेरहवें वित्त के धन से हैंडपंपों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि बीहड़पट्टी के गुवार, पिचौरा, छोलापुर, हिमायूंपुर, अनवां, दमनपुर, पिटाकपुर, भाल, बुढ़ना, कुचैता, इंद्रपुरा, जमालपुर, सिलहरा, बेहमई, खोजारामपुर, गौरीरतन बांगर, जैसलपुर, महादेवा, डेरा-करियापुर, बिलासपुर, खटकर, हरिहरपुर, ऊमरपुर, महेशपुर, सिहुरा, अमराहट, खोजाफूल, महटौली, जमुहां, नसीरपुर, मिरगांव, गोपालपुर गांवों में गर्मी की शुरूआत में ही 50 फीसदी हैंडपंप दगा दे गए हैं। बाकी हैंडपंपों से बालूयुक्त पानी आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिससे निथारकर खाने-पीने में इस्तेमाल किया जा रहा है। राजासिंह, मनोजकुमार, अरविंद द्विवेदी, अनिल कटियार, रघुवीरसिंह, प्रमोद कुमार, चरन सिंह, भगवानदास ने कहा है कि एक हफ्ते में पेयजल समस्या का समाधान न कराया गया तो विकासखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करके धरना दिया जाएगा।
इस बाबत पंचायत विभाग के सहायक विकास अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि ग्रामपंचायत सचिवों को तेरहवें वित्त के धन से हैंडपंपों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।