{"_id":"5f553c5a8ebc3e54e24ca067","slug":"health-team-reached-udaipur-village-investigated-medicine-ghatampur-news-knp5811326125","type":"story","status":"publish","title_hn":"उदईपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम, जांच कर दी दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उदईपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम, जांच कर दी दवा
विज्ञापन
हाथ ठेले में बच्चों को बैठाकर कैंप ले जाता ग्रामीण।
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
भीतरगांव (कानपुर)। विकास खंड के उदईपुर गांव में बुखार फैलने से करीब 300 लोगों के बीमार होने की खबर पर रविवार को स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीमें गांव पहुंची। स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगाकर मरीजों की जांच और दवा का वितरण किया। वहीं, नायब तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव ने गांव की गलियों का निरीक्षण किया।
गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम में शामिल डा.विनोद कटियार और डा.प्रदीप ने बताया कि कैंप में कुल 251 मरीजों को दवा वितरित की गई। जबकि, 37 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। बताया कि कोरोना जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक व्यक्ति अपने तीन बीमार बच्चों को हाथठेला में बैठाकर जांच कराने के लिए लाया। स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट सुधीर सचान और राघवेंद्र के अलावा लैब टेक्नीशियन जितेंद्र और आकाश रहे। उधर, गांव में फैली गंदगी साफ करने के लिए 12 सफाई कमिर्यों के साथ ही उनके कार्य की निगरानी के लिए राजस्व निरीक्षक आनंद पाल के साथ ही राजस्व लेखपाल अमित गुप्ता, शुभम शर्मा, रामदेव और पंचायत सचिव मनोज उमराव की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई कर्मी गलियों की सफाई करने के साथ ही नालियों में दवा का छिड़काव भी करेंगे।
नाली में गोबर बहाया तो दर्ज होगा मुकदमा
भीतरगांव (घाटमपुर)। उदईपुर गांव में फैले बुखार की सूचना पर पहुंचीं नायब तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव ने गांव की गलियों का घूमकर निरीक्षण किया। एक मकान के बाहर कई भैंसें बंधी देखीं और गोबर नाली में बहता देखकर ग्रामीणों से पूछा तो बताया गया कि संबंधित व्यक्ति प्रतिदिन सुबह-शाम भैंसों का गोबर बाहर न फेंककर पाइप के जरिए पानी डालकर नाली में बहा देता है। जिससे नालियां बजबजाती रहती हैं और गांव में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। नायब तहसीलदार ने भैंस मालिक को चेतावनी दी कि यदि आगे ऐसी हरकत की तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Trending Videos
गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम में शामिल डा.विनोद कटियार और डा.प्रदीप ने बताया कि कैंप में कुल 251 मरीजों को दवा वितरित की गई। जबकि, 37 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। बताया कि कोरोना जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक व्यक्ति अपने तीन बीमार बच्चों को हाथठेला में बैठाकर जांच कराने के लिए लाया। स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट सुधीर सचान और राघवेंद्र के अलावा लैब टेक्नीशियन जितेंद्र और आकाश रहे। उधर, गांव में फैली गंदगी साफ करने के लिए 12 सफाई कमिर्यों के साथ ही उनके कार्य की निगरानी के लिए राजस्व निरीक्षक आनंद पाल के साथ ही राजस्व लेखपाल अमित गुप्ता, शुभम शर्मा, रामदेव और पंचायत सचिव मनोज उमराव की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई कर्मी गलियों की सफाई करने के साथ ही नालियों में दवा का छिड़काव भी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाली में गोबर बहाया तो दर्ज होगा मुकदमा
भीतरगांव (घाटमपुर)। उदईपुर गांव में फैले बुखार की सूचना पर पहुंचीं नायब तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव ने गांव की गलियों का घूमकर निरीक्षण किया। एक मकान के बाहर कई भैंसें बंधी देखीं और गोबर नाली में बहता देखकर ग्रामीणों से पूछा तो बताया गया कि संबंधित व्यक्ति प्रतिदिन सुबह-शाम भैंसों का गोबर बाहर न फेंककर पाइप के जरिए पानी डालकर नाली में बहा देता है। जिससे नालियां बजबजाती रहती हैं और गांव में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। नायब तहसीलदार ने भैंस मालिक को चेतावनी दी कि यदि आगे ऐसी हरकत की तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

गांव की गलियों का निरीक्षण करतीं नायब तहसीलदार।- फोटो : GHATAMPUR

उदईपुर गांव में मरीजों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम। - फोटो : GHATAMPUR
