घाटमपुर/पतारा। कस्बे के कानपुर रोड पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराने के बाद खड्ड में पलट गई। हादसे में कार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सीएचसी से सभी को कानपुर रेफर किया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है।
सोमवार की सुबह बर्रा 8 कानपुर निवासी शिवकरन पाल (35) मां सुकीर्तन देवी (55), बहन संगीता (25) और बहनोई हरिगोविंद पाल (30) निवासी लवकुश नगर, छतरपुर (मध्य प्रदेश) के साथ कार से बरवौली (खन्ना) मौदहा (हमीरपुर) जा रहा था। कार आकाश पाल (28) निवासी बर्रा (कानपुर) चलाए था।
सुबह करीब 9 बजे वह जैसे ही कानपुर रोड पर स्थित प्रतापपुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराने के बाद खड्ड में घुस गई। पोल से टकराने के बाद कार के अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि, उस पर सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से निकालकर सीएचसी पतारा पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने सभी को कानपुर रेफर कर दिया।