{"_id":"5f1f34648ebc3e9faa1e800f","slug":"kanpur-city-news-ghatampur-news-knp573641482","type":"story","status":"publish","title_hn":"करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
सजेती (घाटमपुर)। सोमवार की सुबह थानाक्षेत्र के बीबीपुर गांव में बिजली का करंट लग जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव निवासी लल्लू सैनी (58) मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह वह खेतों में बकरी चराने जा रहा था। वहीं, रास्ते बिजली के खंभे में लगे स्पोर्टिंग तार की चपेट में आ गया। तार में करंट प्रवाहित होने से लल्लू सैनी चपेट में आकर तड़पने लगा। जबतक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते तबतक उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर सजेती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना को लेकर गांव के लोगों में रोष है। गांव निवासी पूर्व प्रधान रविशंकर तिवारी, विमल मिश्रा, घनश्याम द्विवेदी, शंभूदयाल सैनी और वंशगोपाल सोनकर ने बताया कि गांव की गलियों में लगे बिजली के खंभों के तार जर्जर और ढीले होकर नीचे लटकते रहते हैं। बताया कि बारिश का मौसम होने के चलते अक्सर उनमें करंट भी उतर आता है। इसके चलते सोमवार की सुबह लल्लू सैनी की मौत हो गई। गांववालों ने बताया कि लल्लू गांव के बाहर स्थित ईशूनंद बाबा के मंदिर में पूजा करता था जबकि, बकरी पालन कर अपना गुजारा करता था। गांववालों ने आरोप लगाया कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है।
Trending Videos
गांव निवासी लल्लू सैनी (58) मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह वह खेतों में बकरी चराने जा रहा था। वहीं, रास्ते बिजली के खंभे में लगे स्पोर्टिंग तार की चपेट में आ गया। तार में करंट प्रवाहित होने से लल्लू सैनी चपेट में आकर तड़पने लगा। जबतक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते तबतक उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर सजेती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना को लेकर गांव के लोगों में रोष है। गांव निवासी पूर्व प्रधान रविशंकर तिवारी, विमल मिश्रा, घनश्याम द्विवेदी, शंभूदयाल सैनी और वंशगोपाल सोनकर ने बताया कि गांव की गलियों में लगे बिजली के खंभों के तार जर्जर और ढीले होकर नीचे लटकते रहते हैं। बताया कि बारिश का मौसम होने के चलते अक्सर उनमें करंट भी उतर आता है। इसके चलते सोमवार की सुबह लल्लू सैनी की मौत हो गई। गांववालों ने बताया कि लल्लू गांव के बाहर स्थित ईशूनंद बाबा के मंदिर में पूजा करता था जबकि, बकरी पालन कर अपना गुजारा करता था। गांववालों ने आरोप लगाया कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
