{"_id":"5f1f35cd8ebc3e63c161ef38","slug":"kanpur-city-news-ghatampur-news-knp573641799","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिवराजपुर-चौबेपुर सीएचसी पहुंचे डीएम-सीएमओ, हाल जाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिवराजपुर-चौबेपुर सीएचसी पहुंचे डीएम-सीएमओ, हाल जाना
विज्ञापन
विज्ञापन
चौबेपुर (बिल्हौर)। कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर नगर ने चौबेपुर और शिवराजपुर कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उच्चाधिकारियों ने वैश्विक बीमारी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरते जाने की बात की। उन्होंने अस्पताल आ रहे मरीजों के बीच आपसी दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश दिए।
सोमवार दोपहर सीएचसी पहुंचे जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्रा ने सबसे पहले परिसर में मौजूद मरीजों से बातचीत के उनका हाल पूछा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों से दूर-दूर रहने व मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से किए जाने को कहा। तत्पश्चात सीएचसी प्रभारी डॉ यशोवर्धन सिंह से उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर की गई तैयारियों के बाबत जानकारी ली। प्रभारी ने बताया कि अस्पताल आ रहे लोगों को बीमारी के बाबत लगातार जागरूक किया जा रहा है। लगभग आधे घंटे तक अस्पताल में रुके हैं डीएम व सीएमओ ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कह संक्रामक बीमारी को लेकर पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन भेजे जाने को भी कहा।
इस दौरान की गई बातचीत में सीएमओ ने बताया कि कोविड -19 से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी दी कि कानपुर नगर में 32 स्थानों पर रैपिड जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामुदायिक सेवा केंद्र भी शामिल हैं। बताया कि खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत या अन्य कोई लक्षण होने पर कोई भी व्यक्ति यहां अपनी जांच करा सकता है। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहने वाले लोग अथवा गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीज, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना है, अथवा इलाज कराना है वह भी टोकन अथवा पर्चा व्यवस्था के आधार पर अपनी जांच करा सकते हैं। वहीं जिलाधिकारी ने भी बीमारी से बचाव के लिए अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात दोहराई। इसी तरह उक्त अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर का भी निरीक्षण किया और तैनात मिले डाक्टरों को सामाजिक दूरी व स्वच्छता के आदेश दिए।
Trending Videos
सोमवार दोपहर सीएचसी पहुंचे जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्रा ने सबसे पहले परिसर में मौजूद मरीजों से बातचीत के उनका हाल पूछा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों से दूर-दूर रहने व मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से किए जाने को कहा। तत्पश्चात सीएचसी प्रभारी डॉ यशोवर्धन सिंह से उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर की गई तैयारियों के बाबत जानकारी ली। प्रभारी ने बताया कि अस्पताल आ रहे लोगों को बीमारी के बाबत लगातार जागरूक किया जा रहा है। लगभग आधे घंटे तक अस्पताल में रुके हैं डीएम व सीएमओ ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कह संक्रामक बीमारी को लेकर पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन भेजे जाने को भी कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान की गई बातचीत में सीएमओ ने बताया कि कोविड -19 से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी दी कि कानपुर नगर में 32 स्थानों पर रैपिड जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामुदायिक सेवा केंद्र भी शामिल हैं। बताया कि खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत या अन्य कोई लक्षण होने पर कोई भी व्यक्ति यहां अपनी जांच करा सकता है। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहने वाले लोग अथवा गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीज, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना है, अथवा इलाज कराना है वह भी टोकन अथवा पर्चा व्यवस्था के आधार पर अपनी जांच करा सकते हैं। वहीं जिलाधिकारी ने भी बीमारी से बचाव के लिए अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात दोहराई। इसी तरह उक्त अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर का भी निरीक्षण किया और तैनात मिले डाक्टरों को सामाजिक दूरी व स्वच्छता के आदेश दिए।
