{"_id":"5f53e5328ebc3e44b36d9ae6","slug":"one-killed-three-injured-in-tractor-and-van-collision-ghatampur-news-knp580949721","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रैक्टर और वैन की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रैक्टर और वैन की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। सातवीं फाइल (दुर्घटना)
ट्रैक्टर और वैन की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
कानपुर रोड पर जगन्नाथपुर गांव के पास देरशाम हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
घाटमपुर। कस्बे के कानपुर रोड पर शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार वैन और ट्रैक्टर की टक्कर होने पर वैन चालक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक होने पर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया।
जनपद हमीरपुर के गांव खरौंज, कुरारा निवासी बाबू (35) मकानों की पेंटिंग और फाल सीलिंग का काम करता है। उसके साथ थाना मूसानगर, कानपुर देहात के गांव जरसेन निवासी संत कुमार (34), भूरा (30) और गौसगंज, मूसानगर निवासी शिवकुमार (45) भी काम करते हैं। शनिवार देर शाम चारों लोग कानपुर से वैन पर सवार होकर मूसानगर जा रहे थे। वैन शिवकुमार चला रहा था, वैन जैसे ही जगन्नाथपुर गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में वैन पर सवार लोग उसके अंदर ही फंस गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां, वैन चालक शिवकुमार (45) को डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि दो घायलों संत कुमार व भूरा को कानपुर रेफर किया गया है जबकि, तीसरे को सीएचसी से छुट्टी दे गई है।
Trending Videos
ट्रैक्टर और वैन की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
कानपुर रोड पर जगन्नाथपुर गांव के पास देरशाम हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
घाटमपुर। कस्बे के कानपुर रोड पर शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार वैन और ट्रैक्टर की टक्कर होने पर वैन चालक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक होने पर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया।
जनपद हमीरपुर के गांव खरौंज, कुरारा निवासी बाबू (35) मकानों की पेंटिंग और फाल सीलिंग का काम करता है। उसके साथ थाना मूसानगर, कानपुर देहात के गांव जरसेन निवासी संत कुमार (34), भूरा (30) और गौसगंज, मूसानगर निवासी शिवकुमार (45) भी काम करते हैं। शनिवार देर शाम चारों लोग कानपुर से वैन पर सवार होकर मूसानगर जा रहे थे। वैन शिवकुमार चला रहा था, वैन जैसे ही जगन्नाथपुर गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में वैन पर सवार लोग उसके अंदर ही फंस गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां, वैन चालक शिवकुमार (45) को डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि दो घायलों संत कुमार व भूरा को कानपुर रेफर किया गया है जबकि, तीसरे को सीएचसी से छुट्टी दे गई है।
