{"_id":"5f57da618ebc3e36ba2b524d","slug":"worker-couple-exceeded-ten-and-a-half-thousand-rupees-ghatampur-news-knp5815212138","type":"story","status":"publish","title_hn":"मजदूर दंपति के साढ़े दस हजार रुपये हो गए पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मजदूर दंपति के साढ़े दस हजार रुपये हो गए पार
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। मंगलवार को भीतरगांव कस्बे के बाजार में बच्चों के लिए कपड़े खरीदने आए मजदूर दंपति के साथ 10,500 रुपये की टप्पेबाजी हो गई। पर्स लेकर भागते समय टप्पेबाज की गतिविधि एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस उसी के आधार पर टप्पेबाज की तलाश करने में जुट गई है।
गांव रावतपुर (चौधरियान) निवासी मजदूर रामसनेही कुरील ने बताया कि वह पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ बच्चों के लिए कपड़े खरीदने भीतरगांव के बाजार में आया था। उसने अपने बैंक खाते से 13,500 रुपये निकाले और रुपये लेकर कपड़े की दुकान पर गया। जहां पर उसने पत्नी के लिए साड़ी खरीदने के बाद तीन हजार रुपये का भुगतान किया। बाकी 10,500 रुपये पत्नी ने अपने पर्स में डाल लिए और साथ लाए बैग में अपनी साड़ी डालने लगी।
उसने जैसे ही बैग में पड़े पर्स को निकालकर बाहर रखा तभी वहां खड़े एक युवक ने पर्स के ऊपर सफेद रंग की खाली बोरी रख दी। पत्नी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और मौके का फायदा उठाकर टप्पेबाज युवक ने रुपयों से भरा पर्स उठाया और उसे बोरी में लपेटकर फरार हो गया। इधर, बैग में साड़ी रखने के बाद जब विजयलक्ष्मी ने पर्स की तलाश शुरू की तो वह नहीं मिला। उसे पास खड़े युवक पर शक हुआ लेकिन तब तक वह मौके से फरार हो चुका था।
मजदूर दंपति पुलिस चौकी पहुंचे और सारी घटना बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। वहीं एक जन सेवा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो टप्पेबाज युवक की करतूत सामने आई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Trending Videos
गांव रावतपुर (चौधरियान) निवासी मजदूर रामसनेही कुरील ने बताया कि वह पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ बच्चों के लिए कपड़े खरीदने भीतरगांव के बाजार में आया था। उसने अपने बैंक खाते से 13,500 रुपये निकाले और रुपये लेकर कपड़े की दुकान पर गया। जहां पर उसने पत्नी के लिए साड़ी खरीदने के बाद तीन हजार रुपये का भुगतान किया। बाकी 10,500 रुपये पत्नी ने अपने पर्स में डाल लिए और साथ लाए बैग में अपनी साड़ी डालने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने जैसे ही बैग में पड़े पर्स को निकालकर बाहर रखा तभी वहां खड़े एक युवक ने पर्स के ऊपर सफेद रंग की खाली बोरी रख दी। पत्नी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और मौके का फायदा उठाकर टप्पेबाज युवक ने रुपयों से भरा पर्स उठाया और उसे बोरी में लपेटकर फरार हो गया। इधर, बैग में साड़ी रखने के बाद जब विजयलक्ष्मी ने पर्स की तलाश शुरू की तो वह नहीं मिला। उसे पास खड़े युवक पर शक हुआ लेकिन तब तक वह मौके से फरार हो चुका था।
मजदूर दंपति पुलिस चौकी पहुंचे और सारी घटना बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। वहीं एक जन सेवा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो टप्पेबाज युवक की करतूत सामने आई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
