{"_id":"691a1338d4093eee6f088688","slug":"accused-of-murder-protest-by-keeping-dead-body-gonda-news-c-100-1-slko1026-147298-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: हत्या का आरोप, शव रखकर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: हत्या का आरोप, शव रखकर प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। जगदीशपुर केशवपुर पहड़वा निवासी पंकज वर्मा (19) की हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गोंडा-बहराइच मार्ग पर विमौर के समीप शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन व ग्रामीण मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया। मामले में पंकज की मां गीता देवी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
पंकज का शव शनिवार को मिश्रौलिया पुलिस चौकी के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला था। मौत से पहले पंकज ने वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मां गीता देवी ने बताया कि बेटा पंकज जगदीशपुर गांव के पास जगप्रसाद निवासी खैरा की दुकान पर सजावट का काम करता था। पंकज का कुछ दिनों से जगप्रसाद और उसके साथी खैरा निवासी अंकित व विमौर निवासी राहुल व मनीष से मनमुटाव चल रहा था।
गीता का आरोप है कि सभी का जगप्रसाद की दुकान पर आना-जाना था। 14 नवंबर की शाम पंकज काम करने दुकान पर गया था। आरोप है कि मनमुटाव व रंजिश के कारण देर रात सभी ने मिलकर पंकज को मारकर आत्महत्या साबित करने के इरादे से जबरन ट्रेन के सामने धकेल दिया, जिससे कटकर उसकी जान चली गई।
गीता के मुताबिक मनीष ने रविवार सुबह पांच बजे उनके दूसरे बेटे कुलदीप को फोन पर पंकज की मौत की सूचना दी। गीता का आरोप है कि जगप्रसाद और उसके साथियों ने मिलकर साजिशन पंकज की हत्या की है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि गीता देवी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया। मामले में पंकज की मां गीता देवी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंकज का शव शनिवार को मिश्रौलिया पुलिस चौकी के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला था। मौत से पहले पंकज ने वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मां गीता देवी ने बताया कि बेटा पंकज जगदीशपुर गांव के पास जगप्रसाद निवासी खैरा की दुकान पर सजावट का काम करता था। पंकज का कुछ दिनों से जगप्रसाद और उसके साथी खैरा निवासी अंकित व विमौर निवासी राहुल व मनीष से मनमुटाव चल रहा था।
गीता का आरोप है कि सभी का जगप्रसाद की दुकान पर आना-जाना था। 14 नवंबर की शाम पंकज काम करने दुकान पर गया था। आरोप है कि मनमुटाव व रंजिश के कारण देर रात सभी ने मिलकर पंकज को मारकर आत्महत्या साबित करने के इरादे से जबरन ट्रेन के सामने धकेल दिया, जिससे कटकर उसकी जान चली गई।
गीता के मुताबिक मनीष ने रविवार सुबह पांच बजे उनके दूसरे बेटे कुलदीप को फोन पर पंकज की मौत की सूचना दी। गीता का आरोप है कि जगप्रसाद और उसके साथियों ने मिलकर साजिशन पंकज की हत्या की है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि गीता देवी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।