{"_id":"691a13199b748f6eb505a5b3","slug":"awareness-message-given-through-run-for-diabetes-gonda-news-c-100-1-gon1001-147267-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: ‘रन फॉर डायबिटीज’ से दिया जागरूकता संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: ‘रन फॉर डायबिटीज’ से दिया जागरूकता संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
रन फॉर डायबिटीज में शामिल सीएमओ व अन्य। स्रोत: सोशल मीडिया
विज्ञापन
गोंडा। विश्व मधुमेह दिवस को लेकर रविवार को एक निजी संस्था की ओर से ‘रन फॉर डायबिटीज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरु नानक चौराहे से लेकर गांधी पार्क तक आयोजित मैराथन का शुभारंभ सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। सीएमओ सहित जिले के विशिष्ट चिकित्सकों ने डायबिटीज जागरूकता के लिए दौड़ लगाई।
सीएमओ ने प्रतिभागियों को डायबिटीज मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आज डायबिटीज ज्यादातर गलत खान-पान व अनियमित जीवनशैली के कारण बढ़ रही है। परिवार में किसी को यह बीमारी होने पर दूसरों में भी इसका जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में जागरूक रहना, परहेज रखना व समय-समय पर जांच कराना बेहद जरूरी है। डॉ. आशुतोष मिश्र व सर्वेश मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को निदान से ज्यादा बचाव के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोग जानेंगे, उतने ही लोग इस बीमारी से बच सकेंगे।
डॉ. ओएन पांडेय ने बताया कि भारत में मधुमेह लगातार तेजी से बढ़ रहा है। यदि समय रहते लोग जागरूक नहीं हुए, तो आने वाले वर्षों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। इस दौरान डॉ. अनीता मिश्रा, डॉ. अजय पाठक, आशीष त्रिपाठी, अरुण मिश्र आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीएमओ ने प्रतिभागियों को डायबिटीज मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आज डायबिटीज ज्यादातर गलत खान-पान व अनियमित जीवनशैली के कारण बढ़ रही है। परिवार में किसी को यह बीमारी होने पर दूसरों में भी इसका जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में जागरूक रहना, परहेज रखना व समय-समय पर जांच कराना बेहद जरूरी है। डॉ. आशुतोष मिश्र व सर्वेश मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को निदान से ज्यादा बचाव के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोग जानेंगे, उतने ही लोग इस बीमारी से बच सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. ओएन पांडेय ने बताया कि भारत में मधुमेह लगातार तेजी से बढ़ रहा है। यदि समय रहते लोग जागरूक नहीं हुए, तो आने वाले वर्षों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। इस दौरान डॉ. अनीता मिश्रा, डॉ. अजय पाठक, आशीष त्रिपाठी, अरुण मिश्र आदि मौजूद रहे।