सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Former Army commando, cousin and uncle attacked

Gonda News: सेना के पूर्व कमांडो, चचेरे भाई और चाचा पर जानलेवा हमला

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Sun, 16 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
Former Army commando, cousin and uncle attacked
घायल आनंद कुमार यादव 
विज्ञापन
गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र के कोयली जंगल बाबा पुरवा में रविवार दोपहर पंचायत कराकर लौट रहे सेना के पूर्व कमांडो आनंद कुमार यादव, उनके चचेरे भाई व चाचा पर रंजिश को लेकर सात लोगों ने हमला कर दिया। नहर की पुलिया के पास आरोपियों ने पहले फायरिंग की, फिर भाले, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार करके तीनों को मरणासन्न कर दिया।
Trending Videos

शोर सुनकर पहुंचे परिजन घायलों को मेडिकल कॉलेज ले गए। हालत गंभीर देख तीनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। आनंद की पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर सात नामजद के खिलाफ जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सेना के पूर्व कमांडो आनंद कुमार यादव की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पट्टीदार रामकुमार यादव निवासी लालापुरवा का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसी की पंचायत कराने उनके पति आनंद, अपने चचेरे भाई दशरथ लाल यादव व चाचा किशन लाल यादव के साथ रविवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे लाला फुलवारी गए थे।
पंचायत कराने के बाद तीनों लौट रहे थे। फुलवारी से दो सौ मीटर की दूरी पर बाबा पुरवा में नहर पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी भगवान शंकर सिंह उर्फ उत्तम, उनके भाई अतुल सिंह उर्फ विक्की, गणेश शंकर सिंह उर्फ सत्यम, आलोक सिंह अपने साथी अंकुर सिंह निवासी शीतल सिंह पुरवा कोयली जंगल, विजय तिवारी निवासी शुक्लन पुरवा कोयली जंगल व राजेश शर्मा निवासी हतवा कोयली जंगल ने तीनों को रोक लिया। पहले तमंचे से फायरिंग की। फिर धारदार हथियार, भाला और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए।
आरोप है कि हमलावरों ने आनंद के हाथ-पैर तोड़ दिए। किशन व दशरथ पर भी कई वार किए। शोर सुनकर परिवार के रामकुमार यादव, राम बहादुर शर्मा व अन्य लोग पहुंचे तो आनंद बेहोश पड़े थे। हमलावर असलहे लहराते हुए धमकी देकर भाग गए। देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में छानबीन कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे सपाई

गोंडा। सपा के जिला महासचिव राजेश यादव के भाई आनंद यादव व परिजनों पर हुए हमले के मामले में रविवार को सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जानलेवा हमले के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।



उन्होंने कहा कि रविवार को सपा के जिला महासचिव राजेश यादव अयोध्या गए थे। उनके भाई व पूर्व कमांडो आनंद यादव समेत परिवार के तीन लोगों पर हमला करके मरणासन्न कर दिया गया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीडीए जानकर अपमानित करने का प्रयास किया। विरोध पर फरसा, भाला, लाठी, गोली चलाकर तीन लोगों को मरणासन्न कर दिया। इस घटना से जिले के समाजवादी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। यदि पुलिस ने लीपापोती की और एक पक्षीय कार्रवाई की गई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गए हैं। पीडीए परिवारों को सताया जा रहा है। प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करे। दोषियों को जेल भेजा जाए। उन्होंने दर्जीकुआं चौकी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed