{"_id":"691a13768c925576d20f2555","slug":"attempt-to-run-over-teacher-with-bike-ear-cut-with-knife-gonda-news-c-100-1-slko1026-147293-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: शिक्षक पर बाइक चढ़ाने का प्रयास, चाकू से कान काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: शिक्षक पर बाइक चढ़ाने का प्रयास, चाकू से कान काटा
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
सिंचाई विभाग के सामने मारपीट के मामले की जांच करती पुलिस। - संवाद
विज्ञापन
गोंडा। सिंचाई विभाग के सामने शनिवार देर रात परसपुर के मिझौरा गांव निवासी शिक्षक हरिओम पाठक पर बदमाशों ने बाइक चढ़ाने की कोशिश की। विरोध पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उनका बायां कान कटकर लटक गया। शिक्षक व उनके साथी की पिटाई कर हमलावरों ने सोने की अंगूठी व चेन लूट ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरिओम पाठक ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके मौसेरे भाई शिवाकांत पाठक का शनिवार को बहराइच में तिलक था। वह परिजनों को कार से बहराइच छोड़ने के लिए पंतनगर निवासी अपने साथी अंकुर सिंह के साथ गए थे। वहां से लौटने के बाद सिंचाई विभाग के सामने ठेले पर फास्टफूड खाने के लिए रुके थे। तभी बाइक से दो युवक पहुंचे। उन पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह से वह बच गए। उन्होंने विरोध जताया तो बाइक सवार ने फोन करके अपने चार साथियों को बुला लिया। दो बाइकों से आए साथियों के साथ मिलकर उन्हें पीटा और चाकू से हमला कर दिया गया।
अंकुर की भी पिटाई कर दी। इसके बाद सभी धमकी देते हुए चले गए। निजी अस्पताल में इलाज कराया। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बाइक सवार पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
हरिओम पाठक ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके मौसेरे भाई शिवाकांत पाठक का शनिवार को बहराइच में तिलक था। वह परिजनों को कार से बहराइच छोड़ने के लिए पंतनगर निवासी अपने साथी अंकुर सिंह के साथ गए थे। वहां से लौटने के बाद सिंचाई विभाग के सामने ठेले पर फास्टफूड खाने के लिए रुके थे। तभी बाइक से दो युवक पहुंचे। उन पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह से वह बच गए। उन्होंने विरोध जताया तो बाइक सवार ने फोन करके अपने चार साथियों को बुला लिया। दो बाइकों से आए साथियों के साथ मिलकर उन्हें पीटा और चाकू से हमला कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकुर की भी पिटाई कर दी। इसके बाद सभी धमकी देते हुए चले गए। निजी अस्पताल में इलाज कराया। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बाइक सवार पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।