{"_id":"6948376ad7f28a1af20cff08","slug":"be-careful-there-are-60-black-spots-on-the-roads-of-devipatan-division-gonda-news-c-100-1-gon1003-149134-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: संभलकर चलें... देवीपाटन मंडल की सड़कों पर हैं 60 ब्लैक स्पॉट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: संभलकर चलें... देवीपाटन मंडल की सड़कों पर हैं 60 ब्लैक स्पॉट
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। देवीपाटन मंडल में सड़क हादसों में 16.24 प्रतिशत और इनमें मरने वालों की संख्या में सितंबर माह तक 13.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मंडल के जिलों में ब्लैक स्पॉट भी बढ़ गए हैं। लखनऊ-गोंडा, अयोध्या-गोंडा समेत राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। पिछले वर्ष चिह्नित किए गए कुल 57 में से 25 ब्लैक स्पॉट पर ही काम किया गया है। यह आलम तब है कि जब जिले व मंडल स्तर पर हर माह सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें हो रही हैं।
मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती में इस वर्ष 60 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। मृतकों की संख्या भी बढ़ी है।
घायलों की संख्या में भी 26.27 प्रतिशत इजाफा हुआ है। पीडब्ल्यूडी के जिस एनएच खंड की सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्हीं सड़कों पर सबसे अधिक ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। मगर देवीपाटन मंडल के किसी भी जिले में इस खंड का कार्यालय तक नहीं है। इस खंड के अधिकारी अयोध्या व लखनऊ में बैठते हैं।
Trending Videos
मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती में इस वर्ष 60 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। मृतकों की संख्या भी बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों की संख्या में भी 26.27 प्रतिशत इजाफा हुआ है। पीडब्ल्यूडी के जिस एनएच खंड की सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्हीं सड़कों पर सबसे अधिक ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। मगर देवीपाटन मंडल के किसी भी जिले में इस खंड का कार्यालय तक नहीं है। इस खंड के अधिकारी अयोध्या व लखनऊ में बैठते हैं।
