{"_id":"69235874fc159bd1180552c4","slug":"entry-of-all-vehicles-banned-in-ayodhya-route-diversion-implemented-gonda-news-c-100-1-slko1026-147689-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: अयोध्या में सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक, रूट डायवर्जन लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: अयोध्या में सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक, रूट डायवर्जन लागू
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
नवाबगंज में बैरीकेडिंग कराकर सुरक्षा की जांच करते एसओ। - संवाद
विज्ञापन
नवाबगंज। राम मंदिर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर अयोध्या से सटी जिले की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रविवार शाम से ही रूट डायवर्जन लागू करते हुए वाहनों के अयोध्या में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कटरा शिवदयालगंज से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों को लोलपुर फोरलेन की ओर से भेजा जा रहा है।
अयोध्या में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अयोध्या से गोंडा की सीमा सटी है। इसलिए हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद की जा रही है। वाहनों की जांच-पड़ताल के साथ ही लोगों के सामान की भी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अयोध्या से जुड़े सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार देर शाम तक दोपहिया वाहनों को तो अयोध्या की ओर जाने दिया गया। मगर चार पहिया वाहनों को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सोमवार रात 12 बजे से सभी तरह के वाहनों के किसी भी रास्ते से अयोध्या में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सीमा पर हर वाहन की गहन चेकिंग की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, होटलों में चेकिंग और सड़क किनारे वाहनों के रुकने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पुराने सरयू पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस का सख्त पहरा है। सरयू नदी में जल पुलिस मोटर बोट से निगरानी कर रही है। ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज, तरबगंज होते हुए भेजा जा रहा है।
Trending Videos
अयोध्या में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अयोध्या से गोंडा की सीमा सटी है। इसलिए हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद की जा रही है। वाहनों की जांच-पड़ताल के साथ ही लोगों के सामान की भी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अयोध्या से जुड़े सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार देर शाम तक दोपहिया वाहनों को तो अयोध्या की ओर जाने दिया गया। मगर चार पहिया वाहनों को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सोमवार रात 12 बजे से सभी तरह के वाहनों के किसी भी रास्ते से अयोध्या में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सीमा पर हर वाहन की गहन चेकिंग की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, होटलों में चेकिंग और सड़क किनारे वाहनों के रुकने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पुराने सरयू पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस का सख्त पहरा है। सरयू नदी में जल पुलिस मोटर बोट से निगरानी कर रही है। ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज, तरबगंज होते हुए भेजा जा रहा है।