{"_id":"69235938cd1d2ebf9b06ac78","slug":"notice-issued-to-11-teachers-who-did-not-take-interest-in-sir-warning-of-fir-gonda-news-c-100-1-gon1001-147681-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: एसआईआर में रुचि न लेने वाले 11 शिक्षको नोटिस, एफआईआर की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: एसआईआर में रुचि न लेने वाले 11 शिक्षको नोटिस, एफआईआर की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। एसआईआर में लापरवाही बरतने पर 11 शिक्षक व कर्मियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। प्रभारी बीएसए डॉ. रामचंद्र ने रविवार को 24 विद्यालयों का निरीक्षण कर एसआईआर की प्रगति देखी। उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के छह, कटरा बाजार के सात, करनैलगंज के चार, तरबगंज के दो, मनकापुर के तीन व नगर क्षेत्र के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 11 शिक्षक व कर्मियों की लापरवाही सामने आई। इस पर चकरौत की शिक्षामित्र पूनम सिंह, गोड़ियन पुरवा की सहायक अध्यापक रागिनी यादव, कचनापुर की अनुदेशक सुनीता देवी, नव्वनपुरवा लालेमऊ की शिक्षामित्र रश्मि सिंह, मुंडेरवा के सहायक अध्यापक धीरेंद्र कुमार, कुम्हड़ौरा के सहायक अध्यापक दिवाकर भारती, दिनारी के सहायक अध्यापक अभय प्रताप सिंह, फतेहपुर कोटहना के शिक्षामित्र दिनेश प्रताप सिंह, मुड़ेरवा के सहायक अध्यापक हरिश्चंद्र सैनी, बसेहिया की शिक्षामित्र रीना सिंह व धौरहरा के शिक्षामित्र राजकुमार सिंह को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
प्रभारी बीएसए ने बताया कि इन सभी कर्मियों ने फोन नहीं उठाया और एसआईआर के काम में रुचि नहीं ली। उचित जवाब न देने व दोबारा लापरवाही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डीएम प्रियंका निरंजन ने एसआईआर को लेकर 23 से 30 नवंबर तक अवकाश पर भी सभी परिषदीय विद्यालयों को प्रतिदिन खुला रखने का आदेश जारी किया था, ताकि नामांकन, सत्यापन और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को समय से पूरा किया जा सके। (संवाद)
Trending Videos
प्रभारी बीएसए ने बताया कि इन सभी कर्मियों ने फोन नहीं उठाया और एसआईआर के काम में रुचि नहीं ली। उचित जवाब न देने व दोबारा लापरवाही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डीएम प्रियंका निरंजन ने एसआईआर को लेकर 23 से 30 नवंबर तक अवकाश पर भी सभी परिषदीय विद्यालयों को प्रतिदिन खुला रखने का आदेश जारी किया था, ताकि नामांकन, सत्यापन और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को समय से पूरा किया जा सके। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन