{"_id":"692357480bcaaf9a250de634","slug":"preparations-for-the-semester-examinations-of-graduation-and-post-graduation-are-in-full-swing-gonda-news-c-100-1-gon1001-147661-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: स्नातक व परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: स्नातक व परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। जिले में स्नातक व परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर तैयारी तेज हो गई है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या ने दो दिसंबर से परीक्षा शुरू कराने की घोषणा कर दी है। ऐसे में महाविद्यालयों में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उधर मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी दिसंबर माह में होंगी। इसके चलते कॉलेजों में अतिरिक्त तैयारियां करनी पड़ रही हैं।
जिले में एलबीएस महाविद्यालय समेत 20 एडेड व निजी महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होंगी। स्नातक में तृतीय सेमेस्टर व पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी भी पूर्व की भांति डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से कराई जाएंगी। अन्य सेमेस्टर की परीक्षा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर कराएगा। दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार केंद्र निर्धारण, परीक्षा कक्षों की उपलब्धता, सुरक्षा इंतज़ाम, सीसीटीवी कैमरों की जांच, जनरेटर व्यवस्था, पेयजल, छात्रों के बैठने की व्यवस्था और पर्यवेक्षकों की तैनाती जैसे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। परीक्षा सामग्री की सुरक्षा व गोपनीयता को लेकर भी कॉलेज प्रशासन सतर्क हैं।
एलबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार का कहना है कि दोनों विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
छात्रों में भी बढ़ा अनुशासन व तैयारी का दबाव
अवध विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद छात्रों ने भी तैयारी तेज कर दी है। लाइब्रेरी और अध्ययन कक्षों में छात्रों की संख्या बढ़ गई है। कॉलेजों में मॉडल पेपर, रिवीजन क्लास व महत्वपूर्ण प्रश्नों पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।
Trending Videos
जिले में एलबीएस महाविद्यालय समेत 20 एडेड व निजी महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होंगी। स्नातक में तृतीय सेमेस्टर व पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी भी पूर्व की भांति डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से कराई जाएंगी। अन्य सेमेस्टर की परीक्षा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर कराएगा। दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार केंद्र निर्धारण, परीक्षा कक्षों की उपलब्धता, सुरक्षा इंतज़ाम, सीसीटीवी कैमरों की जांच, जनरेटर व्यवस्था, पेयजल, छात्रों के बैठने की व्यवस्था और पर्यवेक्षकों की तैनाती जैसे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। परीक्षा सामग्री की सुरक्षा व गोपनीयता को लेकर भी कॉलेज प्रशासन सतर्क हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार का कहना है कि दोनों विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
छात्रों में भी बढ़ा अनुशासन व तैयारी का दबाव
अवध विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद छात्रों ने भी तैयारी तेज कर दी है। लाइब्रेरी और अध्ययन कक्षों में छात्रों की संख्या बढ़ गई है। कॉलेजों में मॉडल पेपर, रिवीजन क्लास व महत्वपूर्ण प्रश्नों पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।