{"_id":"692358d0180a8620060faba7","slug":"girl-jumps-into-the-crooked-river-driver-saves-her-life-gonda-news-c-100-1-slko1026-147697-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: टेढ़ी नदी में कूदी युवती, चालक ने बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: टेढ़ी नदी में कूदी युवती, चालक ने बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्जनपुर घाट। तरबगंज के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती रविवार शाम कस्बे में पुल से टेढ़ी नदी में कूद गई। इसी दौरान पुल से गुजर रहे पिकअप चालक की नजर पड़ी तो उसने रस्सी के सहारे नदी में उतरकर युवती को बचा लिया।
वजीरगंज इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि युवती जब पुल से नदी में कूदी तो उधर से गुजर रहे नवाबगंज के भोपतपुर जलेबी चौराहा निवासी पिकअप चालक की नजर पड़ गई। चालक ने तुरंत पुल की रेलिंग में रस्सी बांधी और दूसरे सिरे के सहारे नदी में उतरकर युवती को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान चालक को कुछ चोटें आई हैं। सूचना पर युवती के बड़े पिता, भाई व बहन मौके पर पहुंच गए। युवती और चालक को निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया। जहां इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक परिजनों ने बताया कि युवती का अपनी बहन से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इस पर नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। (संवाद)
Trending Videos
वजीरगंज इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि युवती जब पुल से नदी में कूदी तो उधर से गुजर रहे नवाबगंज के भोपतपुर जलेबी चौराहा निवासी पिकअप चालक की नजर पड़ गई। चालक ने तुरंत पुल की रेलिंग में रस्सी बांधी और दूसरे सिरे के सहारे नदी में उतरकर युवती को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान चालक को कुछ चोटें आई हैं। सूचना पर युवती के बड़े पिता, भाई व बहन मौके पर पहुंच गए। युवती और चालक को निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया। जहां इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक परिजनों ने बताया कि युवती का अपनी बहन से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इस पर नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन