{"_id":"691e0cb378c553afb5056dc4","slug":"four-killed-three-injured-in-road-accidents-gonda-news-c-100-1-slko1026-147475-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सड़क हादसों में चार की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सड़क हादसों में चार की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कटराबाजार/करनैलगंज/मनकापुर/झंझरी/गोंडा। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटे के भीतर हुए चार हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बरांव गांव निवासी रामकुमार ने बताया कि उनके पिता बुधई (60) मंगलवार शाम साइकिल से सेमरा चौराहा बाजार जा रहे थे। इसी दौरान थाना कटराबाजार के बाबा बगिया चौराहे के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में सिर और पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व परिजनों को दी। प्रधान रमेश मिश्रा ने बताया कि बुधई मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी रामदेई पहले से बीमार चल रही हैं। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की तलाश की जा रही है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
उधर, मनकापुर के बेहलनिया गांव निवासी प्रतिज्ञा मिश्रा (17) मनकापुर के एक इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। रोज की तरह बुधवार को भी वह पढ़ाई के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। बताया गया कि झिलाही-मनवर नदी बाईपास मार्ग पर तहसील मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार प्रतिज्ञा को चपेट में ले लिया। इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
करनैलगंज के सदर बाजार निवासी कुलदीप जायसवाल (22) और अभय जायसवाल (21) मंगलवार रात बाइक से सरयू पुल की ओर गए थे। करीब 11 बजे जब वे कटरा घाट मार्ग से लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क किनारे लगे लोहे के बोर्ड में जा भिड़े और घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और परिजनों ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत नाजुक होने पर दोनों को लखनऊ भेजा गया। परिजन उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुलदीप की मौत हो गई। अभय का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत की पुष्टि मृतक के चाचा अनुज जायसवाल ने की। कोतवाल तेजप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
तिलक समारोह से लौटते समय हादसे में युवक की गई जान
बलरामपुर जिले के हरैया थाना के हरिहरगंज गांव के पास मंगलवार देर रात हुआ। लाबेदपुर निवासी अजय शुक्ला (40) अपने पुत्र आकाश शुक्ला और भतीजे भास्कर शुक्ला के साथ बाइक से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हरैया-बलरामपुर मार्ग पर हरिहरगंज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अजय शुक्ला को पहले बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें गोंडा के एक निजी नर्सिंग होम लाए, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई दिवाकर शुक्ला ने बताया कि तीनों लोग तेंदुआ गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गए थे और लौटते समय हादसा हो गया।
Trending Videos
बरांव गांव निवासी रामकुमार ने बताया कि उनके पिता बुधई (60) मंगलवार शाम साइकिल से सेमरा चौराहा बाजार जा रहे थे। इसी दौरान थाना कटराबाजार के बाबा बगिया चौराहे के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में सिर और पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व परिजनों को दी। प्रधान रमेश मिश्रा ने बताया कि बुधई मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी रामदेई पहले से बीमार चल रही हैं। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की तलाश की जा रही है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
उधर, मनकापुर के बेहलनिया गांव निवासी प्रतिज्ञा मिश्रा (17) मनकापुर के एक इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। रोज की तरह बुधवार को भी वह पढ़ाई के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। बताया गया कि झिलाही-मनवर नदी बाईपास मार्ग पर तहसील मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार प्रतिज्ञा को चपेट में ले लिया। इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
करनैलगंज के सदर बाजार निवासी कुलदीप जायसवाल (22) और अभय जायसवाल (21) मंगलवार रात बाइक से सरयू पुल की ओर गए थे। करीब 11 बजे जब वे कटरा घाट मार्ग से लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क किनारे लगे लोहे के बोर्ड में जा भिड़े और घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और परिजनों ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत नाजुक होने पर दोनों को लखनऊ भेजा गया। परिजन उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुलदीप की मौत हो गई। अभय का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत की पुष्टि मृतक के चाचा अनुज जायसवाल ने की। कोतवाल तेजप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
तिलक समारोह से लौटते समय हादसे में युवक की गई जान
बलरामपुर जिले के हरैया थाना के हरिहरगंज गांव के पास मंगलवार देर रात हुआ। लाबेदपुर निवासी अजय शुक्ला (40) अपने पुत्र आकाश शुक्ला और भतीजे भास्कर शुक्ला के साथ बाइक से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हरैया-बलरामपुर मार्ग पर हरिहरगंज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अजय शुक्ला को पहले बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें गोंडा के एक निजी नर्सिंग होम लाए, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई दिवाकर शुक्ला ने बताया कि तीनों लोग तेंदुआ गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गए थे और लौटते समय हादसा हो गया।