सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Route diversion of goods vehicles from 23rd to 26th

Gonda News: 23 से 26 तक मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्जन

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Thu, 20 Nov 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
Route diversion of goods vehicles from 23rd to 26th
विज्ञापन
गोंडा। अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए गोंडा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। प्रशासन ने 23 नवंबर की रात 11 बजे से 26 नवंबर की रात आठ बजे तक गोंडा से अयोध्या जाने वाले ट्रक, ट्रैक्टर, डीसीएम व अन्य मालवाहक वाहनों को लकड़मंडी-लोलपुर मार्ग से बस्ती की ओर डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।
Trending Videos



रिजर्व पुलिस लाइंस के सभागार में बुधवार को एसपी विनीत जायसवाल ने बैठक में कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सीमा क्षेत्रों से लेकर शहर तक पुलिस चौकसी बढ़ा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सीमा पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी सुनिश्चित की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन



उन्होंने पुलिस टीमों को होटल, ढाबे और कटरा रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। एसपी ने स्थानीय अभिसूचना इकाई और अन्य इंटेलिजेंस तंत्रों को सक्रिय रहते हुए कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली हर सूचना पर निगरानी रखने को कहा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, सभी क्षेत्राधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।



तेज करें निरोधात्मक कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पहली जनवरी 2025 से अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 111 आरोपियों के विरुद्ध 21 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। 53 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गैंगस्टर एक्ट के चार प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गई 1,23,51,800 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। 215 आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अब तक 11 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। अपराधियों के खिलाफ निराेधात्मक कार्रवाई में तेजी लाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed