{"_id":"6938635561e57c82f909b07c","slug":"karamdih-kala-and-somrahi-teams-won-in-kabaddi-gonda-news-c-100-1-gon1041-148555-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: कबड्डी में करमडीह कला और सोमरही की टीम जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: कबड्डी में करमडीह कला और सोमरही की टीम जीती
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
संत सहजवन इंटर कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मानित किए गए बच्चे। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
इटियाथोक। परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता संत सहज वन इंटर कॉलेज बाबागंज में मंगलवार को संपन्न हुई। भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी और खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही के सुधीर और बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही की संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही के नईम और बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय बस्ती की सिद्धि विजेता रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में न्याय पंचायत करमडीह कला और बालिका वर्ग में न्याय पंचायत सोमरही की टीम विजयी रही।
उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहसीसा के आलोक और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा बहुता की पिंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद के बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय फरेंदी के दीपक और बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोमरही की करीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर पर गोला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में फरेंदी के दीपक और बालिका वर्ग में मेहनौन की आकांक्षा तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक बालक वर्ग में मोहित और बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रथम स्थान पर रहीं।
इस मौके पर राजेंद्र तिवारी, मंशाराम वर्मा, सुभाष शुक्ल, दुर्गा प्रसाद, राधेरमन यादव, कृष्ण कुमार सोनकर, रामायण मिश्र, चंद्रशेखर तिवारी, दिलीप वर्मा, महेश चंद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही के सुधीर और बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही की संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोमरही के नईम और बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय बस्ती की सिद्धि विजेता रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में न्याय पंचायत करमडीह कला और बालिका वर्ग में न्याय पंचायत सोमरही की टीम विजयी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहसीसा के आलोक और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा बहुता की पिंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद के बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय फरेंदी के दीपक और बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोमरही की करीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर पर गोला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में फरेंदी के दीपक और बालिका वर्ग में मेहनौन की आकांक्षा तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक बालक वर्ग में मोहित और बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रथम स्थान पर रहीं।
इस मौके पर राजेंद्र तिवारी, मंशाराम वर्मा, सुभाष शुक्ल, दुर्गा प्रसाद, राधेरमन यादव, कृष्ण कुमार सोनकर, रामायण मिश्र, चंद्रशेखर तिवारी, दिलीप वर्मा, महेश चंद आदि मौजूद रहे।