{"_id":"6938627d9e4222ef2f0029f7","slug":"matwariya-winner-in-kabaddi-and-dariyapur-team-runner-up-gonda-news-c-100-1-gon1041-148565-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: कबड्डी में मतवरिया विजेता व दरियापुर की टीम उपविजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: कबड्डी में मतवरिया विजेता व दरियापुर की टीम उपविजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
कंपोजिट विद्यालय डेबरीकला में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़तीं छात्राएं। - संवाद
विज्ञापन
धानेपुर। कंपोजिट विद्यालय डेबरीकला में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में साझा बनकट के हसन मोहम्मद प्रथम और पेड़ारन के दिलीप वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में मुजेहना की आशिया प्रथम और माधवगंज की सलोनी द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में बालक वर्ग में बनकसिया विजेता और मतवारिया की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में मतवारिया विजेता और दरियापुर की टीम उपविजेता रही। बीईओ समय प्रकाश पाठक ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान कुलदीप पाठक, पुष्पेंद्र वर्मा, शरद सिंह, कुलदीप शुक्ल, आत्रेय मिश्र, राहुल वर्मा और संदीप शुक्ल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
दौड़ पूरी करते ही बेहोश होकर गिरी छात्रा
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में शामिल देवरिया विद्यालय की छात्रा खुशी पांडेय दौड़ पूरी करते ही बेहोश होकर गिर गई। डॉ. गजेंद्र गुप्त और डॉ. विजय वर्मा ने उपचार किया। उसे ओआरएस का घोल पिलाकर आराम करने की सलाह दी गई।
Trending Videos
बालिका वर्ग में मुजेहना की आशिया प्रथम और माधवगंज की सलोनी द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में बालक वर्ग में बनकसिया विजेता और मतवारिया की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में मतवारिया विजेता और दरियापुर की टीम उपविजेता रही। बीईओ समय प्रकाश पाठक ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान कुलदीप पाठक, पुष्पेंद्र वर्मा, शरद सिंह, कुलदीप शुक्ल, आत्रेय मिश्र, राहुल वर्मा और संदीप शुक्ल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौड़ पूरी करते ही बेहोश होकर गिरी छात्रा
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में शामिल देवरिया विद्यालय की छात्रा खुशी पांडेय दौड़ पूरी करते ही बेहोश होकर गिर गई। डॉ. गजेंद्र गुप्त और डॉ. विजय वर्मा ने उपचार किया। उसे ओआरएस का घोल पिलाकर आराम करने की सलाह दी गई।