{"_id":"693863f9277659859805517c","slug":"the-young-man-was-crushed-to-death-by-a-tractor-trolley-gonda-news-c-100-1-slko1026-148547-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
मृतक अमन मिश्र। फाइल फोटो
विज्ञापन
परसपुर। विशुनपुर कला रूपीपुरवा निवासी विद्युत विभाग के संविदाकर्मी अमन मिश्र (28) की सोमवार देर शाम गांव के समीप ही ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से भाग गया। परिजनों ने चालक पर जानबूझकर कुचलने का आरोप लगाया है। मृतक के छोटे भाई करन मिश्र ने चालक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
करन मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े भाई अमन मिश्र विद्युत विभाग में संविदाकर्मी थे। सोमवार को काम निपटाने के बाद वह बाइक से चंगेरी गांव की ओर से घर लौटे रहे थे। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग तलाश करते हुए पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां जानकारी मिली कि घटना के बाद एक वाहन चालक आया था। उसने बताया कि किसी बाइक सवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पेट्रोलपंप कर्मी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
करन के मुताबिक जब वह सभी मौके पर पहुंचे तो अमन का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला। बाइक भी खेत में पड़ी थी। आरोप है कि चालक ने अमन को जानबूझकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मार दिया। इसके बाद साथियों की मदद से शव व बाइक खेत में फेंककर भाग गया।
थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि करन की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक रवि प्रकाश उर्फ गुड्डू निवासी चंगेरी पैगवापुर थाना उमरी बेगमगंज को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ के साथ ही पेट्रोल पंप के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
करन मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े भाई अमन मिश्र विद्युत विभाग में संविदाकर्मी थे। सोमवार को काम निपटाने के बाद वह बाइक से चंगेरी गांव की ओर से घर लौटे रहे थे। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग तलाश करते हुए पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां जानकारी मिली कि घटना के बाद एक वाहन चालक आया था। उसने बताया कि किसी बाइक सवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पेट्रोलपंप कर्मी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करन के मुताबिक जब वह सभी मौके पर पहुंचे तो अमन का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला। बाइक भी खेत में पड़ी थी। आरोप है कि चालक ने अमन को जानबूझकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मार दिया। इसके बाद साथियों की मदद से शव व बाइक खेत में फेंककर भाग गया।
थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि करन की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक रवि प्रकाश उर्फ गुड्डू निवासी चंगेरी पैगवापुर थाना उमरी बेगमगंज को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ के साथ ही पेट्रोल पंप के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।