{"_id":"693863b3da695c289107a1ce","slug":"the-accountant-was-murdered-by-the-furnace-driver-and-two-companions-gonda-news-c-100-1-slko1028-148541-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: भट्ठे के चालक व दो साथियों ने किया था मुनीम का कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: भट्ठे के चालक व दो साथियों ने किया था मुनीम का कत्ल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
भट्ठा के मुनीम की हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी। स्रोत: पुलिस मीडिया सेल
विज्ञापन
गोंडा। छपिया के साबरपुर स्थित पवन ईंट भट्ठे पर तीन दिसंबर की रात मुनीम राम सजीवन वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने भट्ठे के ट्रैक्टर चालक व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। चालक ने बताया कि मुनीम उसे अपमानित करता था। अपमान का बदला लेने व भट्ठे में रखे 11 लाख रुपये लूटने के लिए उसने दो साथियों के साथ मिलकर बांके से हमला करके मुनीम की हत्या की थी।
मुनीम राम सजीवन वर्मा निवासी अमसिन दहलवा थाना गोसाईंगंज अयोध्या का शव चार दिसंबर की सुबह पवन ईंट भट्ठा साबरपुर के कार्यालय के बरामदे में मिला था। भट्ठा मालिक काशीराम वर्मा निवासी दहीरपुर अयोध्या ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में सचिन, बृजेश कुमार व महाजन गुप्ता निवासी सिसई रानीपुर थाना छपिया को मंगलवार को सिसईरानीपुर की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। तीनों की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त बाइक व आलाकत्ल बांका बरामद किया गया।
पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह पवन ईंट भट्ठा सबरापुर में ट्रैक्टर चालक है। भट्ठे के मुनीम रामसजीवन वर्मा बार-बार अपमानित करके नौकरी से निकालने की धमकी देते थे। जिससे वह परेशान था। आठ-दस दिन पहले भट्ठा मालिक ने जमीन बेचकर लगभग 11 लाख रुपये मुनीम को दिए थे। मुनीम ने ऑफिस में ही रकम रखी थी। अपमान का बदला लेने व रकम लूटने के लिए उसने साथी बृजेश और गांव के ही महाजन गुप्ता के साथ मिलकर रामसजीवन की हत्या की साजिश रची थी।
घटना वाले दिन तीनों बभनान गए और एक बांका खरीदा। रात 11 बजे महाजन की बाइक से भट्ठे के पीछे वाले रास्ते से पहुंचे। झाड़ियों में बाइक छिपाकर ऑफिस के बरामदे तक पैदल गए। आरोपी सचिन ने बताया कि उसे मालूम था कि मुनीम किस तख्त पर सोता है। योजना के अनुसार उसने रामसजीवन के दोनों हाथ दबा लिए। बृजेश ने पैर पकड़े और महाजन गुप्ता ने बांके से सिर, चेहरे व गर्दन पर वार किए। मुनीम तख्त से गिर गए और चीखने लगे तो तीनों घबरा गए और अलमारी से रकम निकाले बिना ही दीवार फांदकर भाग गए। नहर पटरी की सूखी झाड़ियों में बांका छिपा दिया था।
Trending Videos
मुनीम राम सजीवन वर्मा निवासी अमसिन दहलवा थाना गोसाईंगंज अयोध्या का शव चार दिसंबर की सुबह पवन ईंट भट्ठा साबरपुर के कार्यालय के बरामदे में मिला था। भट्ठा मालिक काशीराम वर्मा निवासी दहीरपुर अयोध्या ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में सचिन, बृजेश कुमार व महाजन गुप्ता निवासी सिसई रानीपुर थाना छपिया को मंगलवार को सिसईरानीपुर की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। तीनों की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त बाइक व आलाकत्ल बांका बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह पवन ईंट भट्ठा सबरापुर में ट्रैक्टर चालक है। भट्ठे के मुनीम रामसजीवन वर्मा बार-बार अपमानित करके नौकरी से निकालने की धमकी देते थे। जिससे वह परेशान था। आठ-दस दिन पहले भट्ठा मालिक ने जमीन बेचकर लगभग 11 लाख रुपये मुनीम को दिए थे। मुनीम ने ऑफिस में ही रकम रखी थी। अपमान का बदला लेने व रकम लूटने के लिए उसने साथी बृजेश और गांव के ही महाजन गुप्ता के साथ मिलकर रामसजीवन की हत्या की साजिश रची थी।
घटना वाले दिन तीनों बभनान गए और एक बांका खरीदा। रात 11 बजे महाजन की बाइक से भट्ठे के पीछे वाले रास्ते से पहुंचे। झाड़ियों में बाइक छिपाकर ऑफिस के बरामदे तक पैदल गए। आरोपी सचिन ने बताया कि उसे मालूम था कि मुनीम किस तख्त पर सोता है। योजना के अनुसार उसने रामसजीवन के दोनों हाथ दबा लिए। बृजेश ने पैर पकड़े और महाजन गुप्ता ने बांके से सिर, चेहरे व गर्दन पर वार किए। मुनीम तख्त से गिर गए और चीखने लगे तो तीनों घबरा गए और अलमारी से रकम निकाले बिना ही दीवार फांदकर भाग गए। नहर पटरी की सूखी झाड़ियों में बांका छिपा दिया था।