{"_id":"69235b20cbcbc1b68b00d99f","slug":"4508-voters-in-hamirpur-and-1700-in-rath-are-duplicate-voters4508-voters-in-hamirpur-and-1700-in-rath-are-duplicate-voters-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-132857-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हमीरपुर में 4,508 तो राठ में 1700 मतदाता डुप्लीकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हमीरपुर में 4,508 तो राठ में 1700 मतदाता डुप्लीकेट
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में अभी तक प्राप्त प्रपत्रों में हमीरपुर में 4508 व राठ में 1700 मतदाता डुप्लीकेट मिले हैं। गणना प्रपत्रों का संकलन जारी है। अब तक जिले में 1,46,843 फार्म बीएलओ जमा कर चुके है। इसमें से 312 मतदाताओं ने स्वीकार किया है कि वह दो जगह से मतदाता सूची में दर्ज है। इसके अलावा हमीरपुर छोड़ने वालों की संख्या 2059 और राठ से पलायन करने वालों की संख्या 771 है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने बताया कि राठ विधानसभा क्षेत्र में 4,11,203 और हमीरपुर क्षेत्र में 4,28,528 मतदाता हैं। बीएलओ ने दोनों ही क्षेत्रों में 1,46,843 गणना फार्म अब तक जमा किए है। हमीरपुर में 12 और राठ में 24 फीसदी गणना फार्म जमा हुए हैं। हमीरपुर विधानसभाओं में पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में 2070 मतदाता मृतक है जो दर्ज है। इनके गणना फार्म परिवार के लोगों ने वापस कर दिए है। इसके अलावा 159 मतदाता ऐसे सामने आए है जिनका कोई पता ही नहीं हैं।
2059 ऐसे मतदाता है जो अब हमीरपुर क्षेत्र में नहीं रह रहे हैं। 238 मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज थे, इसमें एक स्थान के फार्म वापस कर दिए गए। इसी तरह 22 गणना फार्म अन्य कारणों से वापस हुए है। राठ क्षेत्र में मृतक मतदाता 789 मिले है। इसी प्रकार 59 नाम निर्धारित पता पर मिले ही नहीं। 771 मतदाताओं ने राठ क्षेत्र से पलायन कर लिया। 74 मतदाता दो जगह से मतदाता थे। 07 के फार्म अन्य कारणों से वापस हुए है। कुल मिलाकर जनपद में 6,208 मतदाता मृतक डुप्लीकेट की श्रेणी में है। इनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। यह संख्या गणना फार्म जमा होने के साथ ही बढ़ने की संभावना है। कलेक्शन आगे बढ़ेगा तो यह संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।
डिजिटलाइजेशन के लिए बनाई अलग टीम
एसआईआर के कार्य में बीएलओ एप पर गणना फार्म को अपलोड करने के लिए जिला निर्वाचन प्रशासन ने तहसीलवार डिजिटलाइजेशन टीम तैनात की है। टीम में 80 कर्मचारी है जो दो पालियों में ड्यूटी कर रहे हैं। बीएलओ जो गणना फार्म एकत्रित कर रहे है वह आकर इस टीम को सौंप देंगे। इसके बाद यह टीम उन्हें एप पर अपलोड कर देगी।
Trending Videos
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने बताया कि राठ विधानसभा क्षेत्र में 4,11,203 और हमीरपुर क्षेत्र में 4,28,528 मतदाता हैं। बीएलओ ने दोनों ही क्षेत्रों में 1,46,843 गणना फार्म अब तक जमा किए है। हमीरपुर में 12 और राठ में 24 फीसदी गणना फार्म जमा हुए हैं। हमीरपुर विधानसभाओं में पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में 2070 मतदाता मृतक है जो दर्ज है। इनके गणना फार्म परिवार के लोगों ने वापस कर दिए है। इसके अलावा 159 मतदाता ऐसे सामने आए है जिनका कोई पता ही नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
2059 ऐसे मतदाता है जो अब हमीरपुर क्षेत्र में नहीं रह रहे हैं। 238 मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज थे, इसमें एक स्थान के फार्म वापस कर दिए गए। इसी तरह 22 गणना फार्म अन्य कारणों से वापस हुए है। राठ क्षेत्र में मृतक मतदाता 789 मिले है। इसी प्रकार 59 नाम निर्धारित पता पर मिले ही नहीं। 771 मतदाताओं ने राठ क्षेत्र से पलायन कर लिया। 74 मतदाता दो जगह से मतदाता थे। 07 के फार्म अन्य कारणों से वापस हुए है। कुल मिलाकर जनपद में 6,208 मतदाता मृतक डुप्लीकेट की श्रेणी में है। इनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। यह संख्या गणना फार्म जमा होने के साथ ही बढ़ने की संभावना है। कलेक्शन आगे बढ़ेगा तो यह संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।
डिजिटलाइजेशन के लिए बनाई अलग टीम
एसआईआर के कार्य में बीएलओ एप पर गणना फार्म को अपलोड करने के लिए जिला निर्वाचन प्रशासन ने तहसीलवार डिजिटलाइजेशन टीम तैनात की है। टीम में 80 कर्मचारी है जो दो पालियों में ड्यूटी कर रहे हैं। बीएलओ जो गणना फार्म एकत्रित कर रहे है वह आकर इस टीम को सौंप देंगे। इसके बाद यह टीम उन्हें एप पर अपलोड कर देगी।