{"_id":"69235c5ec03981cfad04d260","slug":"a-small-bridge-and-road-will-be-built-in-birkheras-karodan-drain-at-a-cost-of-rs-329-lakh-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132853-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 329 लाख से बनेगा बिरखेरा के करोड़न नाले में लघु सेतु एवं सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 329 लाख से बनेगा बिरखेरा के करोड़न नाले में लघु सेतु एवं सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। बिरखेरा में करोड़न नाला में लघु सेतु तथा बिरखेरा से मुंडेरा मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए लोनिवि ने 329 लाख की स्वीकृत शासन से मिली है। इससे 10 से ज्यादा गांवों के 50 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए शासन से बिरखेरा गांव के समीप करोड़न नाले में लघु सेतु निर्माण तथा बिरखेरा से मुंडेरा मार्ग तक सड़क की मांग की थी। शासन ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दृगपाल सिंह वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्राम प्रधान अशोक यादव ने बताया कि इसके बनने से गांव के अलावा टेढ़ा, अतरैया, मौहर, कैथी, धुंधपुर, मिहुना, मुंडेरा, बदनपुर, पचखुरा खुर्द आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
Trending Videos
सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए शासन से बिरखेरा गांव के समीप करोड़न नाले में लघु सेतु निर्माण तथा बिरखेरा से मुंडेरा मार्ग तक सड़क की मांग की थी। शासन ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दृगपाल सिंह वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्राम प्रधान अशोक यादव ने बताया कि इसके बनने से गांव के अलावा टेढ़ा, अतरैया, मौहर, कैथी, धुंधपुर, मिहुना, मुंडेरा, बदनपुर, पचखुरा खुर्द आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन