{"_id":"69235d4643d029d2d30ce3ba","slug":"the-darkness-of-the-mind-is-dispelled-by-the-worship-of-mother-goddess-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132848-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मां भगवती की साधना से मिटता है मन का अंधकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मां भगवती की साधना से मिटता है मन का अंधकार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। चौपरेश्वर मंदिर में भगवती मानव कल्याण संगठन की महाआरती दिव्यता के साथ संपन्न हुई। वक्ताओं ने मां भगवती की साधना के लाभ बताए।
गणेश और प्रिंसी ने माता व गुरुवर के जयकारों के साथ शुभारंभ किया। राजेश सिंह ने कहा कि मां भगवती की साधना से मन का अंधकार मिटता है। टीम प्रमुख वीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि 22 व 23 जनवरी को सिद्धाश्रम धाम में शिविर लगेगा। इसमें गुरुदेव से दीक्षा ली जा सकती है। संचालन तहसील अध्यक्ष अनिल सेंगर ने किया। प्रताप राजपूत ने सभी साधकों को आभार व्यक्त किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान जयहिंद राजपूत, राजेंद्र सिंह, आशीष सोनी, हरिसिंह, कृष्ण, सूरज सिंह, रामेश्वर अनुरागी, कुसमा रानी, ललिता सिंह, नीलम, रूबी, संगीता आदि रहीं।
Trending Videos
गणेश और प्रिंसी ने माता व गुरुवर के जयकारों के साथ शुभारंभ किया। राजेश सिंह ने कहा कि मां भगवती की साधना से मन का अंधकार मिटता है। टीम प्रमुख वीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि 22 व 23 जनवरी को सिद्धाश्रम धाम में शिविर लगेगा। इसमें गुरुदेव से दीक्षा ली जा सकती है। संचालन तहसील अध्यक्ष अनिल सेंगर ने किया। प्रताप राजपूत ने सभी साधकों को आभार व्यक्त किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान जयहिंद राजपूत, राजेंद्र सिंह, आशीष सोनी, हरिसिंह, कृष्ण, सूरज सिंह, रामेश्वर अनुरागी, कुसमा रानी, ललिता सिंह, नीलम, रूबी, संगीता आदि रहीं।