{"_id":"69235b99ebcc1d70830774a6","slug":"youth-brigade-defeated-chimauli-in-a-super-over-matchyouth-brigade-defeated-chimauli-in-a-super-over-match-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132858-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: यूथ ब्रिगेड ने सुपर ओवर मुकाबले में छिमौली को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: यूथ ब्रिगेड ने सुपर ओवर मुकाबले में छिमौली को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। मौदहा के रहमानिया मैदान में रविवार को मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन यूथ ब्रिगेड ने सुपर ओवर मुकाबले में छिमौली को हरा दिया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू ने क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
पहले टॉस जीतकर छिमौली ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी यूथ ब्रिगेड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में कुल 118 रन बनाए। इसमें आसिफ पांडा ने 42 व सिद्धार्थ ने 41 रनों की शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिमौली सुपर किंग निर्धारित ओवरों में 118 रन बनाकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया। इसके बाद एक-एक ओवरों के खेले गए सुपर ओवर मुकाबले में छिमौली ने सात रन बनाए, जबकि यूथ ब्रिगेड ने दो गेंद पहले आठ रन बनाकर मुकाबला अपने नाम दर्ज कर लिया। यूथ बिग्रेड की ओर से प्रशांत यादव को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
इसके बाद क्रिकेट का दूसरा मुकाबला केजीएन और स्टार वाइस के बीच खेला गया। जिसमें केजीएन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में कुल 81 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार वाइस की टीम पीछा करने में नाकाम रही और 72 रनों पर सिमट गई। केजीएन ने नौ रनों से मुकाबला जीत लिया। मैच में रेफरी की भूमिका अब्दुल कादिर कद्दी, अन्नी माहतौ व इस्तियाक जुग्गी ने निभाई।
Trending Videos
पहले टॉस जीतकर छिमौली ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी यूथ ब्रिगेड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में कुल 118 रन बनाए। इसमें आसिफ पांडा ने 42 व सिद्धार्थ ने 41 रनों की शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिमौली सुपर किंग निर्धारित ओवरों में 118 रन बनाकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया। इसके बाद एक-एक ओवरों के खेले गए सुपर ओवर मुकाबले में छिमौली ने सात रन बनाए, जबकि यूथ ब्रिगेड ने दो गेंद पहले आठ रन बनाकर मुकाबला अपने नाम दर्ज कर लिया। यूथ बिग्रेड की ओर से प्रशांत यादव को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद क्रिकेट का दूसरा मुकाबला केजीएन और स्टार वाइस के बीच खेला गया। जिसमें केजीएन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में कुल 81 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार वाइस की टीम पीछा करने में नाकाम रही और 72 रनों पर सिमट गई। केजीएन ने नौ रनों से मुकाबला जीत लिया। मैच में रेफरी की भूमिका अब्दुल कादिर कद्दी, अन्नी माहतौ व इस्तियाक जुग्गी ने निभाई।