{"_id":"69235caf0bcaaf9a250de63d","slug":"gahrauli-kharela-road-is-uprooted-walk-carefully-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132846-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: गहरौली-खरेला मार्ग उखड़ा, संभल कर चलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: गहरौली-खरेला मार्ग उखड़ा, संभल कर चलें
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गहरौली (हमीरपुर )। मुस्कुरा ब्लाक के गहरौली से महोबा के खरेला गांव तक करीब 10 किलोमीटर सड़क में गड्ढे होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़क पर कई जगह जलभराव से वाहनों, छात्रों और यात्रियों को हमेशा हादसे की आशंका सताती है।
क्षेत्र के लगभग 30 हजार लोगों का प्रतिदिन इस सड़क से आना-जाना होता है। जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालक मजबूरी में मुस्कुरा से होकर खरेला से गुजरते है, उससे इन्हें करीब 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
यह मार्ग गहरौली, इमिलिया, न्यूरिया, अलग, गौरा, पुनिया और हुसैना सहित कई गांवों को जोड़ता है। इस पर रोजाना करीब 500 निजी वाहन व तीन रोडवेज बसें संचालित होती हैं। दो साल पूर्व सड़क की मरम्मत की गई थी, लेकिन पहली ही बरसात में टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई। सड़क लगातार पानी भरे तालाब में तब्दील रहती है। कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर एक ट्रक खराब हो जाने से चार दिनों तक यातायात प्रभावित रहा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
मार्ग ठीक न होने से छात्रों, किसानों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई तो गलत आख्या लगाकर विभाग ने शिकायत का निस्तारण कर दिया।
-- -- -- -- -- -- --
बरसात में सड़क नहीं दिखती
डीएलएड छात्र खरेला निवासी राम सिंह ने कहा कि मरीजों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बरसात में सड़क नहीं दिखती और बाइक फिसल जाती है। बताया कि कई बार बस से उतरकर पानी और कीचड़ में पैदल चलना पड़ता है। इससे समय भी बर्बाद होता है और डर भी लगता है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
अब तक 12 लोग गिरकर घायल हुए
गहरौली के बलवंत माली, राम सिंह, राजू और राहुल द्विवेदी सहित लगभग 12 जलभराव वाले हिस्से में फिसलकर घायल हो चुके हैं। अक्तूबर में एक ट्रक का एक्सल टूटने से वाहन तीन दिन तक सड़क पर फंसा रहा। इससे मार्ग जाम हो गया और रोडवेज बसों को रास्ता बदलकर ले जाना पड़ा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अथॉरिटी द्वारा निर्माण के दौरान सड़क स्तर ऊंचा करने के कारण हुई है। सुधार और मरम्मत की जिम्मेदारी उसी की है और उसी को सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर स्थायी समाधान करना चाहिए।
शफी उल्ला, अवर अभियंता (लोक निर्माण विभाग)
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
कोट
समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और यूपीडा के चीफ इंजीनियर से बात की जा चुकी है। जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
-जितेंद्र सिंह सेंगर, विधान परिषद सदस्य
Trending Videos
क्षेत्र के लगभग 30 हजार लोगों का प्रतिदिन इस सड़क से आना-जाना होता है। जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालक मजबूरी में मुस्कुरा से होकर खरेला से गुजरते है, उससे इन्हें करीब 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह मार्ग गहरौली, इमिलिया, न्यूरिया, अलग, गौरा, पुनिया और हुसैना सहित कई गांवों को जोड़ता है। इस पर रोजाना करीब 500 निजी वाहन व तीन रोडवेज बसें संचालित होती हैं। दो साल पूर्व सड़क की मरम्मत की गई थी, लेकिन पहली ही बरसात में टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई। सड़क लगातार पानी भरे तालाब में तब्दील रहती है। कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर एक ट्रक खराब हो जाने से चार दिनों तक यातायात प्रभावित रहा।
शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
मार्ग ठीक न होने से छात्रों, किसानों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई तो गलत आख्या लगाकर विभाग ने शिकायत का निस्तारण कर दिया।
बरसात में सड़क नहीं दिखती
डीएलएड छात्र खरेला निवासी राम सिंह ने कहा कि मरीजों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बरसात में सड़क नहीं दिखती और बाइक फिसल जाती है। बताया कि कई बार बस से उतरकर पानी और कीचड़ में पैदल चलना पड़ता है। इससे समय भी बर्बाद होता है और डर भी लगता है।
अब तक 12 लोग गिरकर घायल हुए
गहरौली के बलवंत माली, राम सिंह, राजू और राहुल द्विवेदी सहित लगभग 12 जलभराव वाले हिस्से में फिसलकर घायल हो चुके हैं। अक्तूबर में एक ट्रक का एक्सल टूटने से वाहन तीन दिन तक सड़क पर फंसा रहा। इससे मार्ग जाम हो गया और रोडवेज बसों को रास्ता बदलकर ले जाना पड़ा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अथॉरिटी द्वारा निर्माण के दौरान सड़क स्तर ऊंचा करने के कारण हुई है। सुधार और मरम्मत की जिम्मेदारी उसी की है और उसी को सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर स्थायी समाधान करना चाहिए।
शफी उल्ला, अवर अभियंता (लोक निर्माण विभाग)
कोट
समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और यूपीडा के चीफ इंजीनियर से बात की जा चुकी है। जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
-जितेंद्र सिंह सेंगर, विधान परिषद सदस्य