{"_id":"68f5371b165f3c5905008d45","slug":"a-young-man-returning-home-on-diwali-died-in-a-road-accident-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-131569-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: दीपावली पर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: दीपावली पर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
राठ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से स्कूटी टकरा गई। हादसे में स्कूटी में सवार युवक की मौत हो गई। पीछे बैठे पुत्र की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जालौन जिला के सिरसा कलार थाने के जुगियापुर गांव निवासी गुड़िया कुशवाहा ने बताया कि पति व बच्चों के साथ चित्रकूट में रहतीं थी। वहां पति रिंकू कुशवाहा (40) रामघाट पर पानीपुरी की दुकान लगाते थे। रविवार की दोपहर दीपावली के त्योहार पर अपने गांव जा रहे थे। पति व बेटा अभय (8) स्कूटी से जा रहे थे। वह बेटे अरुण (5) व बेटी मनु (3) के साथ पीछे से पड़ोसी गांव के प्रदीप कुमार की कार में बैठ गए थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे खंड संख्या 113 पर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में पति व बेटा गिरकर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। स्थानीय लोग सीएचसी लाए यहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके पर हेलमेट नहीं मिला है। बेटे को मेडिकल काॅलेज रेफर किया है। डॉ. नेहा यादव ने बताया कि बच्चे के चेहरे, हाथ व पैर में चोटें हैं। कोतवाल अमित सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Trending Videos
जालौन जिला के सिरसा कलार थाने के जुगियापुर गांव निवासी गुड़िया कुशवाहा ने बताया कि पति व बच्चों के साथ चित्रकूट में रहतीं थी। वहां पति रिंकू कुशवाहा (40) रामघाट पर पानीपुरी की दुकान लगाते थे। रविवार की दोपहर दीपावली के त्योहार पर अपने गांव जा रहे थे। पति व बेटा अभय (8) स्कूटी से जा रहे थे। वह बेटे अरुण (5) व बेटी मनु (3) के साथ पीछे से पड़ोसी गांव के प्रदीप कुमार की कार में बैठ गए थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे खंड संख्या 113 पर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में पति व बेटा गिरकर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। स्थानीय लोग सीएचसी लाए यहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके पर हेलमेट नहीं मिला है। बेटे को मेडिकल काॅलेज रेफर किया है। डॉ. नेहा यादव ने बताया कि बच्चे के चेहरे, हाथ व पैर में चोटें हैं। कोतवाल अमित सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन