{"_id":"68f534f2194a9edf4601345b","slug":"the-body-of-an-old-man-was-found-floating-in-a-pit-filled-with-water-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-131563-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: गड्ढे में भरे पानी पर उतराता मिला वृद्ध का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: गड्ढे में भरे पानी पर उतराता मिला वृद्ध का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बिवांर। थाना क्षेत्र के निवादा गांव में देसी शराब ठेका के पास गड्ढे में भरे पानी पर एक वृद्ध का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए।
रविवार की सुबह पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। पहचान लाेदीपुर गांव निवासी सियाराम ने की। बतायकि मृतक उसके पिता झंडू कुशवाहा (62) हैं। पिता गांव स्थित बाबा विश्वनाथ गोशाला में काम करते थे। शनिवार देर शाम वह घर से निकले थे। उसने बताया कि पिता शराब का भी सेवन कर लेते थे। अंधेरे में पैर फिसल जाने से गड्ढे में गिरकर मरने की आशंका है। मौदहा सीओ विनीता पहल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों ने बताया कि झंडू की पत्नी की तीन वर्ष पहले ही मौत हो गई थी।

Trending Videos
रविवार की सुबह पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। पहचान लाेदीपुर गांव निवासी सियाराम ने की। बतायकि मृतक उसके पिता झंडू कुशवाहा (62) हैं। पिता गांव स्थित बाबा विश्वनाथ गोशाला में काम करते थे। शनिवार देर शाम वह घर से निकले थे। उसने बताया कि पिता शराब का भी सेवन कर लेते थे। अंधेरे में पैर फिसल जाने से गड्ढे में गिरकर मरने की आशंका है। मौदहा सीओ विनीता पहल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों ने बताया कि झंडू की पत्नी की तीन वर्ष पहले ही मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन