{"_id":"68f52fb73bee5276ad080b10","slug":"diwali-will-be-a-blast-with-firecrackers-worth-rs-3-crore-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-131576-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: तीन करोड़ के पटाखों से होगा दिवाली पर धूम धड़ाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: तीन करोड़ के पटाखों से होगा दिवाली पर धूम धड़ाम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हमीरपुर। दीपावली पर्व पर तीन करोड़ के पटाखों से धूम धड़ाका होने के आसार है। इसके लिए बाजार सज कर पूरी तरह तैयार है। दुकानदारों ने अनुमानित बिक्री के आधार पर स्टॉक भी कर लिया। रविवार को दोपहर बाद से खरीदार आने भी शुरू हो गए। इस बार बच्चों की पहली पसंद ड्रोन, हेलीकॉप्टर और बिग बॉस पटाखे है। यह आसमान में रंगबिरंगी छटा बिखेर कर दीपोत्सव के उत्सव को दोगुना करेंगे।
छोटी दीपावली पर शहर में चौरादेवी मंदिर परिसर के पास पटाखा बाजार सजाया गया। रविवार को दुकानें लगते ही खरीदार पहुंचने लगे। यहां पर 14 दुकानें लगाई गई है। अस्थाई दुकानदारों ने 50 नामों से अधिक के पटाखों का दो से पांच लाख तक का स्टॉक किया है। वहीं स्थाई दुकानदारों के पास 10 लाख तक का स्टॉक है। इसी प्रकार जनपद के मुख्यालय समेत, मौदहा, मुस्करा, सरीला,कुरारा, राठ, सुमेरपुर क्षेत्र में मिलाकर 60 दुकानें लगाई गई। जिले में तीन करोड़ के व्यापार का अनुमान लगाया गया है। बच्चे अपनी पसंद के पटाखा मांग रहे है। बच्चों को चकरी,, कैथलीन चकरी, बटर फ्लाई, 10 हजार आवाज की प्लटिनम चटाई के अलावा अनार खूब लुभा रहे है। 12 और 24 आवाज वाले पटाखा भी ग्राहक पसंद कर रहे है। इस बार फुलझड़ी और लाइटर की कई वैरायटी उपलब्ध है।
इनकी भी सुनिए
- शहर में दुकान लगाए जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार धनतेरस का बाजार बेकार हो गया। मैदान खाली न होने से दुकान नहीं लग पाई थी। आज तो मामूली बिक्री होगी, लेकिन सोमवार को दीपावली पर अच्छी बिक्री की उम्मीद है। पांच लाख का स्टॉक किया है।
फोटो 19 एचएएमपी 08 जानकारी देते ज्ञानेंद्र कुमार
- शहर के दुकानदार ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि इस बार बाजार अच्छा होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि धनतेरस पर नुकसान हुआ है। पांच लाख का स्टॉक किया है। रेडिमेड और बच्चों की डिमांड वाले पटाखे ही ज्यादा रखे है।
गायत्री तपोभूमि में सजा पटाखा बाजार
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के गायत्री तपोभूमि में पटाखा बाजार सजा है। इस वर्ष 13 दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस दिया गया है। सभी दुकानों में आग से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं। मौके पर फायर दस्ता भी तैनात किया है। बाजार में खरीदार पहुंचने लगे है।

Trending Videos
छोटी दीपावली पर शहर में चौरादेवी मंदिर परिसर के पास पटाखा बाजार सजाया गया। रविवार को दुकानें लगते ही खरीदार पहुंचने लगे। यहां पर 14 दुकानें लगाई गई है। अस्थाई दुकानदारों ने 50 नामों से अधिक के पटाखों का दो से पांच लाख तक का स्टॉक किया है। वहीं स्थाई दुकानदारों के पास 10 लाख तक का स्टॉक है। इसी प्रकार जनपद के मुख्यालय समेत, मौदहा, मुस्करा, सरीला,कुरारा, राठ, सुमेरपुर क्षेत्र में मिलाकर 60 दुकानें लगाई गई। जिले में तीन करोड़ के व्यापार का अनुमान लगाया गया है। बच्चे अपनी पसंद के पटाखा मांग रहे है। बच्चों को चकरी,, कैथलीन चकरी, बटर फ्लाई, 10 हजार आवाज की प्लटिनम चटाई के अलावा अनार खूब लुभा रहे है। 12 और 24 आवाज वाले पटाखा भी ग्राहक पसंद कर रहे है। इस बार फुलझड़ी और लाइटर की कई वैरायटी उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनकी भी सुनिए
- शहर में दुकान लगाए जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार धनतेरस का बाजार बेकार हो गया। मैदान खाली न होने से दुकान नहीं लग पाई थी। आज तो मामूली बिक्री होगी, लेकिन सोमवार को दीपावली पर अच्छी बिक्री की उम्मीद है। पांच लाख का स्टॉक किया है।
फोटो 19 एचएएमपी 08 जानकारी देते ज्ञानेंद्र कुमार
- शहर के दुकानदार ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि इस बार बाजार अच्छा होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि धनतेरस पर नुकसान हुआ है। पांच लाख का स्टॉक किया है। रेडिमेड और बच्चों की डिमांड वाले पटाखे ही ज्यादा रखे है।
गायत्री तपोभूमि में सजा पटाखा बाजार
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के गायत्री तपोभूमि में पटाखा बाजार सजा है। इस वर्ष 13 दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस दिया गया है। सभी दुकानों में आग से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं। मौके पर फायर दस्ता भी तैनात किया है। बाजार में खरीदार पहुंचने लगे है।