{"_id":"68f530188c675b2243023dde","slug":"bike-rider-woman-dies-after-being-attacked-by-bullbike-rider-woman-dies-after-being-attacked-by-bull-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-131568-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सांड़ के हमले से बाइक सवार महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सांड़ के हमले से बाइक सवार महिला की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
राठ। सड़क पर लड़ रहे दो सांड़ों ने साइड से गुजर रहे बाइक सवार पर हमला कर दिया। बाइक से गिरने व हेलमेट न लगाए होने से सिर पर चोट लगने से महिला की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के मल्हौंवा माफ गांव निवासी चरन सिंह कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को पत्नी सुशीला (46) बेटे प्रदीप के साथ धनतेरस की खरीदारी करने कस्बे के रामलीला मेला गईं थीं। देर शाम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। नगर में पशुबाजार के पास दो सांड़ आपस में लड़ रहे थे। पास से बाइक निकलते ही सांड़ों ने हमला कर दिया। साड़ की टक्कर से मां बेटे सड़क पर गिर गए। पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गईं। राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल काॅलेज उरई रेफर कर दिया। उरई पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। बेटा खेमचंद्र, प्रदीप व बेटी गायत्री हैं। कोतवाल अमित सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
राठ। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से अन्ना मवेशी हादसों का सबब बन रहे हैं। नगर में घुमते सांड़ कभी भी हमलावर हो जाते हैं। इस समय ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव में हजारों की भीड़ जुट रही है। लोगों की भीड़ के बीच घूमते सांड़ आतंक बने हुए हैं। पहले भी सांड़ के हमलों में लोग जान गंवा चुके हैं। 25 जुलाई को दीवानपुरा मोहल्ला निवासी प्रभुदयाल की सांड़ के हमले में मौत हो गई थी। 20 जुलाई को अपने जन्म दिन का केक खरीदने गईं पठानपुरा मोहल्ला निवासी निधि सांड़ के हमले में घायल हो गईं थीं। 30 जुलाई को पठानपुरा मोहल्ला निवासी अरविंद कुमार व चरखारी रोड पर पानीपुरी का ठेला लगाए प्रेमसिंह सांड़ के हमले में घायल हो गए थे। उनका ठेला भी पलटा दिया था और चार बाइक क्षतिग्रस्त हुईं थीं। हादसों के बाद भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मल्हौंवा माफ गांव निवासी चरन सिंह कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को पत्नी सुशीला (46) बेटे प्रदीप के साथ धनतेरस की खरीदारी करने कस्बे के रामलीला मेला गईं थीं। देर शाम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। नगर में पशुबाजार के पास दो सांड़ आपस में लड़ रहे थे। पास से बाइक निकलते ही सांड़ों ने हमला कर दिया। साड़ की टक्कर से मां बेटे सड़क पर गिर गए। पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गईं। राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल काॅलेज उरई रेफर कर दिया। उरई पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। बेटा खेमचंद्र, प्रदीप व बेटी गायत्री हैं। कोतवाल अमित सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से अन्ना मवेशी हादसों का सबब बन रहे हैं। नगर में घुमते सांड़ कभी भी हमलावर हो जाते हैं। इस समय ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव में हजारों की भीड़ जुट रही है। लोगों की भीड़ के बीच घूमते सांड़ आतंक बने हुए हैं। पहले भी सांड़ के हमलों में लोग जान गंवा चुके हैं। 25 जुलाई को दीवानपुरा मोहल्ला निवासी प्रभुदयाल की सांड़ के हमले में मौत हो गई थी। 20 जुलाई को अपने जन्म दिन का केक खरीदने गईं पठानपुरा मोहल्ला निवासी निधि सांड़ के हमले में घायल हो गईं थीं। 30 जुलाई को पठानपुरा मोहल्ला निवासी अरविंद कुमार व चरखारी रोड पर पानीपुरी का ठेला लगाए प्रेमसिंह सांड़ के हमले में घायल हो गए थे। उनका ठेला भी पलटा दिया था और चार बाइक क्षतिग्रस्त हुईं थीं। हादसों के बाद भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।