{"_id":"68f5341b57657d2df0081da8","slug":"market-shines-on-dhanteras-business-worth-rs-66-crore-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-131571-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: धनतेरस पर चमका बाजार, 66 करोड़ का कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: धनतेरस पर चमका बाजार, 66 करोड़ का कारोबार
विज्ञापन

फोटो 19 एचएएमपी 12 शहर के पंडित स्वीट में मिठाई की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। धनतेरस पर बाजार में खूब धनवर्षा हुई। इससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने सुबह से लेकर देर रात तक जमकर खरीदारी की। देर रात तक बाजार गुलजार रहा। बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइल समेत सभी बाजार में खरीदारों की भीड़ रही। धनतेरस पर करीब 66 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए सुबह से ही लोग बाजारों की ओर रुख करने लगे थे। नगर के पुराने और प्रसिद्ध बाजारों में शामिल सुभाष बाजार समेत कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, सरीला, राठ व गोहांड कस्बों के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ती गई। लोगों ने बाजार में स्टील, तांबा समेत अन्य धातुओं के बर्तनों की खरीदारी की। इसके अलावा टीवी-फ्रीज, बाइक से लेकर कार तक की खरीददारी हुई। सराफा बाजार में भी खूब रौनक रही। बाजारों में मेला जैसा नजारा देखने को मिला। ऑफर्स के चलते खरीदारों की चांदी रही। इसके अलावा झाडू, खील बताशे, मिट्टी के दीये, मोमबत्ती और पूजा सामग्री की भी खूब बिक्री हुई।
ऑटो सेक्टर में रही धूम
धनतेरस पर लोगों ने दो पहिया वाहनों और कारों की भी खरीदारी की। वाहन शोरूम संचालक संजू शुक्ला, रामजी, यज्ञदत्त पांडे ने बताया कि लोगों ने वाहन की खरीदारी के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी। बुकिंग कराने के बाद लोगों ने वाहन की खरीदारी धनतेरस पर की। धनतेरस पर जिलेभर में करीब 130 चौपहिया वाहन व करीब 1,000 दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। कुल मिलाकर वाहनों का करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
-- -- -- -- -- -- -- --
सराफा बाजार में जमकर हुई खरीदारी
धनतेरस के अवसर पर बर्तनों के साथ-साथ सोने और चांदी की भी जमकर खरीदारी होती है। लोगों ने अपनी बजट के हिसाब से सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी की। साथ ही लोगों ने गहने भी खरीदे। इसके अलावा चांदी के लक्ष्मी-गणेश, गृहलक्ष्मी की मूर्ति, चांदी का कछुआ व मछली सहित लक्ष्मी यंत्र व लक्ष्मी चरण की भी मांग रही। सराफा बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है। आभूषण के शोरूम संचालक रजत अग्रवाल, आलोक गुप्ता ने बताया कि धनतेरस पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही है। महंगाई के चलते हल्के आभूषणों पर ग्राहकों का अधिक फोकस रहा है। फिर भी व्यापार अच्छा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- --
डिजाइनर बर्तनों की अधिक रही मांग
बर्तन बाजार में इस वर्ष ग्राहकों में डिजाइनर बर्तनों की अधिक मांग रही। लोगों ने जमकर बर्तनों की खरीदारी की। इसके अलावा पीतल व तांबा के बर्तनों की भी मांग रही। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र उर्फ धीरू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पिछले दो सालों के मुकाबले अच्छा व्यापार रहा है। धनतेरस पर बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।
-- -- -- -- -- -- -- -
इलेक्ट्रानिक्स बाजार में जमकर हुई बिक्री-
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की जमकर बिक्री हुई। ग्राहकों ने एलईडी, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, स्मार्ट टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक झालरों की जमकर खरीदारी हुई। इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों द्वारा विभिन्न ऑफर्स दिए हुए थे, जिन्होंने लोगों को जमकर लुभाया। विक्रेता अविनाश, विकास आनंद वर्मा ने बताया कि त्योहारों पर सभी कंपनियों ने ऑफर्स दिए हुए हैं। नगर में करीब दो करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।
करीब दो करोड़ का हुआ मिठाई कारोबार
दीपावली पर्व में मिष्ठान का विशेष महत्व है। शहर के मिष्ठान विक्रेता शिवाकांत तिवारी व कल्लू दीक्षित ने बताया कि मेवा लड्डू, काजू बरफी, काजू गजट, सोनपापड़ी, मेवा मिठाई सहित ड्राई फूड की अधिक मांग रही। जो माल तैयार किया गया था, सारा बिक गया। जिले भर में करीब दो करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- -- --
फोटो 19 एचएएमपी 21 विजय कुमार यादव। संवाद
लाई-खिलौनों की भी हुई जमकर खरीदारी
किराना दुकानदार विजय कुमार यादव ने बताया कि करीब दो क्विंटल लाई, 50 किलो खिलौने सहित 20 हजार की मोमबत्ती व 50 हजार की सोन पापड़ी की बिक्री हुई है। जिले भर में अनुमानित दो करोड़ के कारोबार की आस है।
-- -- -- -- -- -- -- -
400 पीस बेची लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां
मूर्ति व्यापारी गोपाल जी ने बताया कि कल से अब तक करीब 400 लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की बिक्री हुई है। करीब डेढ़ लाख की बिक्री हुई है। जिले भर में करीब दो करोड़ से अधिक के मूर्ति कारोबार की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- -- -
धनतेरस पर बेची 300 बाइकें
मुस्करा संवाद के अनुसार मान्यता है कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी कुबेर और धन्वंतरि भगवान की पूजा की जाती है। इस दिन वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। न्यू गुप्ता हीरो मोटर्स के संचालक सोनू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस में 300 से अधिक बाइकों की बिक्री हुई है। कंपनी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए एचएफ डीलक्स बाइक पर ऑफर भी दे रही है।
-- -- -- -- -- -- --
रंग-बिरंगी लाइटों से सजी दुकानें
लोगों को आकर्षित करने और उत्सव मनाने के लिए दुकानदार भी बेसब्र रहे। दुकाने रंग बिरंगी लाइटों और सजावटी फूलों से सजी रहीं। दुकानों की रौनक को और अधिक ग्राहकों की भीड़ ने बढ़ा दिया। वहीं, सजी हुई दुकानों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। देर रात तक बाजार में खरीदारों का तांता लगा रहा।
-- -- -- -- -- -- --
जाम की रही स्थिति
बाजार में शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर भीड़ अधिक होने के चलते पूरे दिन बाजार में जाम की स्थित बनी रही। साथ ही विभिन्न स्थानों पर लगाई गईं अस्थाई दुकानों ने रास्तों को संकरा कर दिया। संकरे रास्ते होने के चलते दो पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, भीड़ अधिक होने के चलते पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी।
-- -- -- -- -- -- -- -
पिछले वर्ष के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ा कारोबार-
पिछले वर्ष धनतेरस पर ऑटोमोबाइल, सराफा, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन बाजार सहित कुल मिलाकर करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। लेकिन, इस बार बाजार में रौनक बढ़ी और व्यापार भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ गया। व्यापारी भी पहले से ही इस बार धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाकर बैठे थे। कारोबार अच्छा होने पर व्यापारी भी गदगद हो गए।- केजी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश नगद उद्योग व्यापार मंडल।

Trending Videos
धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए सुबह से ही लोग बाजारों की ओर रुख करने लगे थे। नगर के पुराने और प्रसिद्ध बाजारों में शामिल सुभाष बाजार समेत कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, सरीला, राठ व गोहांड कस्बों के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ती गई। लोगों ने बाजार में स्टील, तांबा समेत अन्य धातुओं के बर्तनों की खरीदारी की। इसके अलावा टीवी-फ्रीज, बाइक से लेकर कार तक की खरीददारी हुई। सराफा बाजार में भी खूब रौनक रही। बाजारों में मेला जैसा नजारा देखने को मिला। ऑफर्स के चलते खरीदारों की चांदी रही। इसके अलावा झाडू, खील बताशे, मिट्टी के दीये, मोमबत्ती और पूजा सामग्री की भी खूब बिक्री हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑटो सेक्टर में रही धूम
धनतेरस पर लोगों ने दो पहिया वाहनों और कारों की भी खरीदारी की। वाहन शोरूम संचालक संजू शुक्ला, रामजी, यज्ञदत्त पांडे ने बताया कि लोगों ने वाहन की खरीदारी के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी। बुकिंग कराने के बाद लोगों ने वाहन की खरीदारी धनतेरस पर की। धनतेरस पर जिलेभर में करीब 130 चौपहिया वाहन व करीब 1,000 दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। कुल मिलाकर वाहनों का करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
सराफा बाजार में जमकर हुई खरीदारी
धनतेरस के अवसर पर बर्तनों के साथ-साथ सोने और चांदी की भी जमकर खरीदारी होती है। लोगों ने अपनी बजट के हिसाब से सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी की। साथ ही लोगों ने गहने भी खरीदे। इसके अलावा चांदी के लक्ष्मी-गणेश, गृहलक्ष्मी की मूर्ति, चांदी का कछुआ व मछली सहित लक्ष्मी यंत्र व लक्ष्मी चरण की भी मांग रही। सराफा बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है। आभूषण के शोरूम संचालक रजत अग्रवाल, आलोक गुप्ता ने बताया कि धनतेरस पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही है। महंगाई के चलते हल्के आभूषणों पर ग्राहकों का अधिक फोकस रहा है। फिर भी व्यापार अच्छा रहा है।
डिजाइनर बर्तनों की अधिक रही मांग
बर्तन बाजार में इस वर्ष ग्राहकों में डिजाइनर बर्तनों की अधिक मांग रही। लोगों ने जमकर बर्तनों की खरीदारी की। इसके अलावा पीतल व तांबा के बर्तनों की भी मांग रही। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र उर्फ धीरू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पिछले दो सालों के मुकाबले अच्छा व्यापार रहा है। धनतेरस पर बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।
इलेक्ट्रानिक्स बाजार में जमकर हुई बिक्री-
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की जमकर बिक्री हुई। ग्राहकों ने एलईडी, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, स्मार्ट टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक झालरों की जमकर खरीदारी हुई। इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों द्वारा विभिन्न ऑफर्स दिए हुए थे, जिन्होंने लोगों को जमकर लुभाया। विक्रेता अविनाश, विकास आनंद वर्मा ने बताया कि त्योहारों पर सभी कंपनियों ने ऑफर्स दिए हुए हैं। नगर में करीब दो करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।
करीब दो करोड़ का हुआ मिठाई कारोबार
दीपावली पर्व में मिष्ठान का विशेष महत्व है। शहर के मिष्ठान विक्रेता शिवाकांत तिवारी व कल्लू दीक्षित ने बताया कि मेवा लड्डू, काजू बरफी, काजू गजट, सोनपापड़ी, मेवा मिठाई सहित ड्राई फूड की अधिक मांग रही। जो माल तैयार किया गया था, सारा बिक गया। जिले भर में करीब दो करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।
फोटो 19 एचएएमपी 21 विजय कुमार यादव। संवाद
लाई-खिलौनों की भी हुई जमकर खरीदारी
किराना दुकानदार विजय कुमार यादव ने बताया कि करीब दो क्विंटल लाई, 50 किलो खिलौने सहित 20 हजार की मोमबत्ती व 50 हजार की सोन पापड़ी की बिक्री हुई है। जिले भर में अनुमानित दो करोड़ के कारोबार की आस है।
400 पीस बेची लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां
मूर्ति व्यापारी गोपाल जी ने बताया कि कल से अब तक करीब 400 लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की बिक्री हुई है। करीब डेढ़ लाख की बिक्री हुई है। जिले भर में करीब दो करोड़ से अधिक के मूर्ति कारोबार की उम्मीद है।
धनतेरस पर बेची 300 बाइकें
मुस्करा संवाद के अनुसार मान्यता है कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी कुबेर और धन्वंतरि भगवान की पूजा की जाती है। इस दिन वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। न्यू गुप्ता हीरो मोटर्स के संचालक सोनू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस में 300 से अधिक बाइकों की बिक्री हुई है। कंपनी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए एचएफ डीलक्स बाइक पर ऑफर भी दे रही है।
रंग-बिरंगी लाइटों से सजी दुकानें
लोगों को आकर्षित करने और उत्सव मनाने के लिए दुकानदार भी बेसब्र रहे। दुकाने रंग बिरंगी लाइटों और सजावटी फूलों से सजी रहीं। दुकानों की रौनक को और अधिक ग्राहकों की भीड़ ने बढ़ा दिया। वहीं, सजी हुई दुकानों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। देर रात तक बाजार में खरीदारों का तांता लगा रहा।
जाम की रही स्थिति
बाजार में शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर भीड़ अधिक होने के चलते पूरे दिन बाजार में जाम की स्थित बनी रही। साथ ही विभिन्न स्थानों पर लगाई गईं अस्थाई दुकानों ने रास्तों को संकरा कर दिया। संकरे रास्ते होने के चलते दो पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, भीड़ अधिक होने के चलते पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी।
पिछले वर्ष के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ा कारोबार-
पिछले वर्ष धनतेरस पर ऑटोमोबाइल, सराफा, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन बाजार सहित कुल मिलाकर करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। लेकिन, इस बार बाजार में रौनक बढ़ी और व्यापार भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ गया। व्यापारी भी पहले से ही इस बार धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाकर बैठे थे। कारोबार अच्छा होने पर व्यापारी भी गदगद हो गए।- केजी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश नगद उद्योग व्यापार मंडल।
फोटो 19 एचएएमपी 12 शहर के पंडित स्वीट में मिठाई की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद
फोटो 19 एचएएमपी 12 शहर के पंडित स्वीट में मिठाई की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद
फोटो 19 एचएएमपी 12 शहर के पंडित स्वीट में मिठाई की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद