{"_id":"697e076fd43488f77b021216","slug":"a-wheat-and-rice-trader-was-robbed-of-several-lakh-rupees-in-hapur-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur Crime: चावल व्यापारी से हाईवे पर ₹64 लाख की लूट, बैंक से निकाली थी रकम, तीन बदमाश लेकर हुए फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur Crime: चावल व्यापारी से हाईवे पर ₹64 लाख की लूट, बैंक से निकाली थी रकम, तीन बदमाश लेकर हुए फरार
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:15 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान के सीकर जिला निवासी राकेश हापुड़ के कसेरठ बाजार निवासी वैभव शुक्ला के साथ चावल का कारोबार करते हैं। शनिवार दोपहर उन्होंने हापुड़ स्थित एचडीएफसी बैंक से 64 लाख रुपये निकाले थे। यहां से रुपये लेकर वह बाइक से दिल्ली में कुछ लोगों को देने के लिए निकले थे।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच 09 पर शनिवार को दिन दहाड़े स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने राजस्थान के चावल व्यापारी से हथियारों के बल पर 64 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग लग सका। शाम को एडीजी भानू भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वारदात के खुलासे के लिए हापुड़ की आठ, बुलंदशहर की छह समेत पूरे जोन की टीमों को लगाया गया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, राजस्थान के सीकर जिला निवासी राकेश हापुड़ के कसेरठ बाजार निवासी वैभव शुक्ला के साथ चावल का कारोबार करते हैं। शनिवार दोपहर उन्होंने हापुड़ स्थित एचडीएफसी बैंक से 64 लाख रुपये निकाले थे। यहां से रुपये लेकर वह बाइक से दिल्ली में कुछ लोगों को देने के लिए निकले थे। जैसे ही वे पिलखुवा में हाईवे 09 पर अनवरपुर कट के पास पहुंचे तो स्कूटी सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया। आतंकित करते हुए बदमाशों ने व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और छिजारसी टोल की ओर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को लूट की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
64 लाख रुपये की लूट की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। आनन फानन में सीओ अनीता चौहान, पिलखुवा कोतवाली श्योपाल सिंह मौके पर पहुंचे। एएसपी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि पुलिस ने जानकारी होने के बाद जिले के सभी बार्डर को सील करते हुए चैकिंग शुरू कर दी। शाम को एडीजी और डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी।
एडीजी भानू भास्कर ने बताया कि पीड़ित की ओर से 64 लाख रुपये की लूट की जानकारी दी गई। घटना के खुलासे के लिए हापुड़ की आठ, बुलंदशहर की छह टीमों को लगाया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद और पूरे जोन की टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। टीमें बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही हैं, जल्द ही घटना को खुलासा किया जाएगा।
