{"_id":"68ffae4742cb88b44f0d5efe","slug":"an-elderly-man-troubled-by-illness-committed-suicide-by-shooting-himself-in-the-chest-with-a-pistol-hardoi-news-c-213-1-hra1006-139431-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने तमंचे से सीने पर गोली मारकर की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने तमंचे से सीने पर गोली मारकर की खुदकुशी
विज्ञापन
फोटो-39- रणजीत। फाइल फोटो
विज्ञापन
हरियावां। पीला महुआ गांव में 20 दिन पहले खुदकुशी का प्रयास करने वाले बुजुर्ग ने रविवार सुबह तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उनको सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र के मुताबिक, उनके पिता बीमारी से परेशान रहते थे।
थाना क्षेत्र के पीला महुआ गांव निवासी रणजीत सिंह (60) खेती करते थे। उनके बड़े पुत्र अतेंद्र उर्फ अतुल सिंह ग्राम प्रधान रामकली के प्रतिनिधि हैं। अतुल के मुताबिक, आठ साल पहले उनकी मां बीना सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पिता रणजीत परेशान रहने लगे थे जिससे वह बीमार हो गए। काफी समय से उनका इलाज कराया जा रहा था। रविवार सुबह अतुल शहर गए थे। अतुल की पत्नी विनीता और रणजीत के छोटे पुत्र शिवम की पत्नी आरती घर पर थीं। दोनों अपने कामों में व्यस्त थीं।
इस दौरान सुबह 11:30 बजे छप्पर के नीचे चारपाई पर लेट कर रणजीत ने तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजनों समेत आसपास के लोग मौके पर आ गए। परिजन उनको सीएचसी लाए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर सीओ अजीत चौहान और थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने परिजनों से जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। मौके से पुलिस ने तमंचा कब्जे में लिया। परिवार में चार पुत्र अतुल, अमित, शिवम और विमल हैं। रणजीत के पास तमंचा और गोली कहां से आई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। सीने का एक्सरे कराने के लिए शव को सीतापुर भेजा गया है। इसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। कई अहम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
20 दिन पहले भी खुदकुशी का किया था प्रयास
पुत्र अतुल के मुताबिक, रणजीत का इलाज कराया जा रहा था। इसलिए उनके कमरे में नियमित दवाई रखी रहती थी। 20 दिन पहले उन्होंने कई गोलियां एक साथ खा ली थीं जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका इलाज किया गया था।
पारिवारिक विवाद की भी चर्चा रही
बुजुर्ग की खुदकुशी के मामले में गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। चर्चा रही कि घरेलू विवाद की वजह से भी वह परेशान रहते थे।
थाना क्षेत्र के पीला महुआ गांव निवासी रणजीत सिंह (60) खेती करते थे। उनके बड़े पुत्र अतेंद्र उर्फ अतुल सिंह ग्राम प्रधान रामकली के प्रतिनिधि हैं। अतुल के मुताबिक, आठ साल पहले उनकी मां बीना सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पिता रणजीत परेशान रहने लगे थे जिससे वह बीमार हो गए। काफी समय से उनका इलाज कराया जा रहा था। रविवार सुबह अतुल शहर गए थे। अतुल की पत्नी विनीता और रणजीत के छोटे पुत्र शिवम की पत्नी आरती घर पर थीं। दोनों अपने कामों में व्यस्त थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सुबह 11:30 बजे छप्पर के नीचे चारपाई पर लेट कर रणजीत ने तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजनों समेत आसपास के लोग मौके पर आ गए। परिजन उनको सीएचसी लाए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर सीओ अजीत चौहान और थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने परिजनों से जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। मौके से पुलिस ने तमंचा कब्जे में लिया। परिवार में चार पुत्र अतुल, अमित, शिवम और विमल हैं। रणजीत के पास तमंचा और गोली कहां से आई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। सीने का एक्सरे कराने के लिए शव को सीतापुर भेजा गया है। इसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। कई अहम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
20 दिन पहले भी खुदकुशी का किया था प्रयास
पुत्र अतुल के मुताबिक, रणजीत का इलाज कराया जा रहा था। इसलिए उनके कमरे में नियमित दवाई रखी रहती थी। 20 दिन पहले उन्होंने कई गोलियां एक साथ खा ली थीं जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका इलाज किया गया था।
पारिवारिक विवाद की भी चर्चा रही
बुजुर्ग की खुदकुशी के मामले में गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। चर्चा रही कि घरेलू विवाद की वजह से भी वह परेशान रहते थे।

फोटो-39- रणजीत। फाइल फोटो

फोटो-39- रणजीत। फाइल फोटो