{"_id":"697b988cee8dc8f4520587a1","slug":"balamau-shahjahanpur-train-timings-changed-will-run-15-minutes-earlier-hardoi-news-c-213-1-hra1004-144115-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: बालामऊ-शाहजहांपुर ट्रेन का समय बदला, 15 मिनट पहले चलेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: बालामऊ-शाहजहांपुर ट्रेन का समय बदला, 15 मिनट पहले चलेगी
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। रेलवे ने परिचालन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बालामऊ से शाहजहांपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की समयसारिणी में संशोधन किया गया है। ट्रेन इन दिनों कोहरे के चलते अभी बंद है लेकिन रेलवे ने आधिकारिक सूचना जारी कर नया समय 30 जनवरी से प्रभावी कर दिया है।
बालामऊ से शाहजहांपुर के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। वर्तमान में यह ट्रेन एक दिसंबर से एक मार्च 2026 तक निरस्त चल रही है। वहीं, परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देशय से रेलवे ने अप दिशा में चलने वाली ट्रेन संख्या 54329 को अब पहले की तुलना में 15 मिनट पहले संचालित किया जाएगा। अब तक बालामऊ जंक्शन से बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन का प्रस्थान समय शाम 06:25 बजे निर्धारित था।
अब समयसारिणी में बदलाव होने के बाद यह ट्रेन शाम 06:10 बजे बालामऊ जंक्शन से रवाना होगी। समय परिवर्तन का असर रास्ते के प्रमुख स्टेशनों पर भी पड़ेगा। अब तक यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम 07:05 मिनट पर पहुंचती थी लेकिन संशोधित समय के अनुसार अब यह ट्रेन शाम 06:50 मिनट पर पहुंचेगी। वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मार्च में ट्रेन का संचालन दोबारा होने पर नई समयसारिणी लागू रहेगी।
Trending Videos
बालामऊ से शाहजहांपुर के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। वर्तमान में यह ट्रेन एक दिसंबर से एक मार्च 2026 तक निरस्त चल रही है। वहीं, परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देशय से रेलवे ने अप दिशा में चलने वाली ट्रेन संख्या 54329 को अब पहले की तुलना में 15 मिनट पहले संचालित किया जाएगा। अब तक बालामऊ जंक्शन से बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन का प्रस्थान समय शाम 06:25 बजे निर्धारित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब समयसारिणी में बदलाव होने के बाद यह ट्रेन शाम 06:10 बजे बालामऊ जंक्शन से रवाना होगी। समय परिवर्तन का असर रास्ते के प्रमुख स्टेशनों पर भी पड़ेगा। अब तक यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम 07:05 मिनट पर पहुंचती थी लेकिन संशोधित समय के अनुसार अब यह ट्रेन शाम 06:50 मिनट पर पहुंचेगी। वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मार्च में ट्रेन का संचालन दोबारा होने पर नई समयसारिणी लागू रहेगी।
