{"_id":"68ed387cda08032654039a03","slug":"body-of-missing-electrician-found-in-water-filled-pit-hardoi-news-c-213-1-hra1006-138786-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: लापता बिजली मिस्त्री का पानी भरे गड्ढे में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: लापता बिजली मिस्त्री का पानी भरे गड्ढे में मिला शव
विज्ञापन

विज्ञापन
संडीला। नगर के मोहल्ला मंगलबाजार निवासी बिजली मिस्त्री का शव गदौरा मार्ग पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पड़ा मिला। पास ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। युवक शनिवार को घर से निकला था। परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने रविवार रात कोतवाली पहुंचे, तो अज्ञात शव मिलने की जानकारी पर मौके पर गए। यहां शव की पहचान कर ली।
मंगल बाजार निवासी श्याम प्रजापति (33) बिजली मिस्त्री थे। बड़े भाई लाल जी के मुताबिक, श्याम शनिवार की शाम घर से बिना कुछ बताए बाइक से निकले थे। रात में वापस न आने पर उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार रात लालजी गुमशुदगी दर्ज कराने संडीला कोतवाली गए।
इसी दौरान कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि गदौरा रोड पर पंजाबीखेड़ा के पास सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिला है। इस पर परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां शव की पहचान हो गई।
मृतक के परिवार में पत्नी स्मिता, दो पुत्रियां और एक पुत्र है। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला दुर्घटना का लग रहा है। परिजनों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मंगल बाजार निवासी श्याम प्रजापति (33) बिजली मिस्त्री थे। बड़े भाई लाल जी के मुताबिक, श्याम शनिवार की शाम घर से बिना कुछ बताए बाइक से निकले थे। रात में वापस न आने पर उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार रात लालजी गुमशुदगी दर्ज कराने संडीला कोतवाली गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि गदौरा रोड पर पंजाबीखेड़ा के पास सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिला है। इस पर परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां शव की पहचान हो गई।
मृतक के परिवार में पत्नी स्मिता, दो पुत्रियां और एक पुत्र है। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला दुर्घटना का लग रहा है। परिजनों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।