{"_id":"68ed3809db3f22673f08b7ee","slug":"home-guard-on-bike-crushed-by-brick-laden-trailer-killed-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-138816-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: ईंट लदे ट्रेलर ने बाइक सवार होमगार्ड को कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: ईंट लदे ट्रेलर ने बाइक सवार होमगार्ड को कुचला, मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
मल्लावां। मेहंदीघाट मार्ग पर ट्रेलर ने बाइक सवार होमगार्ड को कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सोमवार शाम हुई घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रेलर मौके पर छोड़कर भाग निकला।
कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर निवासी नंदराम (50) होमगार्ड थे। उनकी तैनाती मल्लावां कोतवाली में है। इन दिनों वह हरदोई कन्नौज सीमा पर ड्यूटी कर रहे थे। सोमवार की शाम ड्यूटी पूरी कर वह बाइक से घर जा रहे थे। मेहंदीघाट मार्ग पर राघौपुर चौराहा के पास शाम लगभग पौने पांच बजे कन्नौज की तरफ से ईंट लादकर आ रहे ट्रेलर ने होमगार्ड को बाइक समेत कुचल दिया। मौके पर भीड़ लग गई।
इसी बीच चालक ट्रेलर मौके पर छोड़ भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिवार में पत्नी कांती देवी, दो पुत्र और एक विवाहित पुत्री है। प्रशिक्षु सीओ हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि ट्रेलर पुलिस के कब्जे में है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर निवासी नंदराम (50) होमगार्ड थे। उनकी तैनाती मल्लावां कोतवाली में है। इन दिनों वह हरदोई कन्नौज सीमा पर ड्यूटी कर रहे थे। सोमवार की शाम ड्यूटी पूरी कर वह बाइक से घर जा रहे थे। मेहंदीघाट मार्ग पर राघौपुर चौराहा के पास शाम लगभग पौने पांच बजे कन्नौज की तरफ से ईंट लादकर आ रहे ट्रेलर ने होमगार्ड को बाइक समेत कुचल दिया। मौके पर भीड़ लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच चालक ट्रेलर मौके पर छोड़ भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिवार में पत्नी कांती देवी, दो पुत्र और एक विवाहित पुत्री है। प्रशिक्षु सीओ हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि ट्रेलर पुलिस के कब्जे में है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।