{"_id":"68ed37db4b7b0a88ef04483d","slug":"firecracker-shopkeeper-killed-in-explosion-in-sack-full-of-pomegranates-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-138793-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: अनार से भरी बोरी में विस्फोट से पटाखा दुकानदार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: अनार से भरी बोरी में विस्फोट से पटाखा दुकानदार की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
कछौना (हरदोई)। नगर के पश्चिमी कालोनी में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे मकान में आग लगने के बाद अनार से भरी बोरी में विस्फोट हो गया। गंभीर रूप से झुलसे टेंट व्यवसायी की इलाज के दौरान सोमवार सुबह लखनऊ में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि घर में रखे टेंट हाउस के पर्दों में लगी आग ने पास ही रखे अनार से भरी बोरी को जद में ले लिया।
कछौना चौराहा के पास पश्चिमी कालोनी निवासी अब्दुल हमीद (50) का स्टेशन रोड पर बाबूलाल की पुलिया के पास टेंट हाउस है। उनके पास पटाखा बिक्री का स्थायी लाइसेंस भी था। रविवार को वह पत्नी रेहाना बानों और चार बच्चों के साथ रहीमाबाद में एक समारोह में शामिल होने गए थे। रात में अब्दुल हमीद अकेले ही वापस घर आ गए।
कुछ देर बाद उनके मकान में टेंट हाउस के पर्दों में संदिग्ध हालात में आग लग गई। अब्दुल ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लपटों ने विकराल रूप ले लिया। मकान में ही जीने के पास एक बोरी में मिट्टी वाले अनार रखे हुए थे। बोरी के आग की चपेट में आने से तेज विस्फोट हो गया।
धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। अब्दुल हमीद गंभीर रूप से झुलसे पड़े थे। उन्हें कछौना सीएचसी से लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां सोमवार सुबह उनकी की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने रविवार रात ही घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी नमूने जुटाए।

कछौना चौराहा के पास पश्चिमी कालोनी निवासी अब्दुल हमीद (50) का स्टेशन रोड पर बाबूलाल की पुलिया के पास टेंट हाउस है। उनके पास पटाखा बिक्री का स्थायी लाइसेंस भी था। रविवार को वह पत्नी रेहाना बानों और चार बच्चों के साथ रहीमाबाद में एक समारोह में शामिल होने गए थे। रात में अब्दुल हमीद अकेले ही वापस घर आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद उनके मकान में टेंट हाउस के पर्दों में संदिग्ध हालात में आग लग गई। अब्दुल ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लपटों ने विकराल रूप ले लिया। मकान में ही जीने के पास एक बोरी में मिट्टी वाले अनार रखे हुए थे। बोरी के आग की चपेट में आने से तेज विस्फोट हो गया।
धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। अब्दुल हमीद गंभीर रूप से झुलसे पड़े थे। उन्हें कछौना सीएचसी से लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां सोमवार सुबह उनकी की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने रविवार रात ही घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी नमूने जुटाए।