{"_id":"68ed37acb62bfc080b009410","slug":"people-injured-in-marpeet-five-referred-including-women-hardoi-news-c-213-1-hra1006-138825-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: मारपीट में 14 लोग घायल, महिला समेत पांच रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: मारपीट में 14 लोग घायल, महिला समेत पांच रेफर
विज्ञापन

विज्ञापन
बेनीगंज। मढि़या गांव में मवेशी को डंडो से मारने पर सोमवार की दोपहर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से छह और दूसरे पक्ष से आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कोथावां सीएचसी ले जाया गया। जहां से पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमनगर के मजरा मढि़या निवासी प्रेम नारायण (61) खेती करते हैं। प्रेम नारायण के मुताबिक, सोमवार दोपहर में उनका मवेशी घर के बाहर बंधा था। मवेशी रस्सी छुड़ाकर पड़ोसी विकास (22) के मवेशी के पास पहुंच गया। दोनों मवेशी आपस में लड़ने लगे। इस दौरान विकास ने दोनों मवेशी अलग करने के लिए प्रेम नारायण के मवेशी को डंडे मार दिए। जिससे प्रेम नारायण का पुत्र आशीष (35) विकास से गाली गलौज करने लगा। दोनों ओर से अन्य परिजन भी आ गए। दोनों पक्षों के परिजन आपस में मारपीट करने लगे। जिसमें दोनों पक्ष से 14 लोग घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष से प्रेम नारायण, उनके पुत्र आशुतोष (32), आशीष (35) अमित (29), रूबी (31) पत्नी आशुतोष, शुभम (28) पुत्र राधेश्याम घायल हो गए।
दूसरे पक्ष से विकास (22), बनवारी लाल (65), उनके पुत्र अरुण (36), अशोक (38), रामनाथ के पुत्र धर्मेश (32) और अभिषेक (30), पुष्पा (36) पत्नी अशोक कुमार, दीपांजलि (30) पत्नी धर्मेश घायल हो गए। एक पक्ष से रूबी, आशीष और दूसरे पक्ष से बनवारी लाल, अरुण और धर्मेश को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर किया गया।
कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि घटना संज्ञान में है। दोनों पक्षों के घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमनगर के मजरा मढि़या निवासी प्रेम नारायण (61) खेती करते हैं। प्रेम नारायण के मुताबिक, सोमवार दोपहर में उनका मवेशी घर के बाहर बंधा था। मवेशी रस्सी छुड़ाकर पड़ोसी विकास (22) के मवेशी के पास पहुंच गया। दोनों मवेशी आपस में लड़ने लगे। इस दौरान विकास ने दोनों मवेशी अलग करने के लिए प्रेम नारायण के मवेशी को डंडे मार दिए। जिससे प्रेम नारायण का पुत्र आशीष (35) विकास से गाली गलौज करने लगा। दोनों ओर से अन्य परिजन भी आ गए। दोनों पक्षों के परिजन आपस में मारपीट करने लगे। जिसमें दोनों पक्ष से 14 लोग घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष से प्रेम नारायण, उनके पुत्र आशुतोष (32), आशीष (35) अमित (29), रूबी (31) पत्नी आशुतोष, शुभम (28) पुत्र राधेश्याम घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे पक्ष से विकास (22), बनवारी लाल (65), उनके पुत्र अरुण (36), अशोक (38), रामनाथ के पुत्र धर्मेश (32) और अभिषेक (30), पुष्पा (36) पत्नी अशोक कुमार, दीपांजलि (30) पत्नी धर्मेश घायल हो गए। एक पक्ष से रूबी, आशीष और दूसरे पक्ष से बनवारी लाल, अरुण और धर्मेश को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर किया गया।
कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि घटना संज्ञान में है। दोनों पक्षों के घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।