{"_id":"694c274482a4f9b29d0c6ec0","slug":"digital-libraries-will-be-built-in-217-villages-with-an-investment-of-rs-868-croredigital-libraries-will-be-built-in-217-villages-with-an-investment-of-rs-868-crore-hardoi-news-c-213-1-hra1001-142310-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: 8.68 करोड़ से 217 गांवों में बनवाई जाएंगी डिजिटल लाइब्रेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: 8.68 करोड़ से 217 गांवों में बनवाई जाएंगी डिजिटल लाइब्रेरी
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। गांवों के बच्चों तक डिजिटल पढ़ाई के संसाधन उपलब्ध होंगे। पंचायतीराज विभाग के माध्यम से गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाएगी। प्रथम चरण में 217 ग्राम पंचायतों को डिजिटल लाइब्रेरी के लिए चयनित किया गया है। इन पंचायतों में 8.68 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनवाई जाएंगी।
डिजिटल साक्षरता पर भारत सरकार ने जोर दिया है। वहीं, गांवों के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से अध्ययन की सुविधा और सहूलियत उपलब्ध कराने की दिशा में पंचायतीराज विभाग ने कदम बढ़ाए हैं। पंचायतीराज विभाग की तरफ से प्रारंभिक चरण में जिले में 217 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायतों को चयनित कर लिया है।
डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में करीब चार लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। चार लाख से डिजिटल लाइब्रेरी में संसाधन और पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें प्रत्येक लाइब्रेरी में चार-चार कंप्यूटर सिस्टम भी लगवाए जाएंगे जिससे बच्चों को पढ़ाई और अध्ययन के समय जरूरी पाठ्य सामग्री ऑनलाइन भी उपलब्ध हो जाया करेगी। गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होने से ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े बच्चों को सामान्य ज्ञान के साथ ही वर्तमान परिदृश्य की जानकारी आसानी से हो जाया करेगी जिससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी में आसानी रहेगी।
-- -
गांवों में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जा रही है। प्रथम चरण में 217 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराने की तैयारी पूरी करा ली गई है। लाइब्रेरी के लिए खरीदारी की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है। जल्द ही संसाधन और पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध करा दी जाएंगी। उसी के बाद संचालन कराया जाएगा। -विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी
Trending Videos
डिजिटल साक्षरता पर भारत सरकार ने जोर दिया है। वहीं, गांवों के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से अध्ययन की सुविधा और सहूलियत उपलब्ध कराने की दिशा में पंचायतीराज विभाग ने कदम बढ़ाए हैं। पंचायतीराज विभाग की तरफ से प्रारंभिक चरण में जिले में 217 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायतों को चयनित कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में करीब चार लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। चार लाख से डिजिटल लाइब्रेरी में संसाधन और पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें प्रत्येक लाइब्रेरी में चार-चार कंप्यूटर सिस्टम भी लगवाए जाएंगे जिससे बच्चों को पढ़ाई और अध्ययन के समय जरूरी पाठ्य सामग्री ऑनलाइन भी उपलब्ध हो जाया करेगी। गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होने से ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े बच्चों को सामान्य ज्ञान के साथ ही वर्तमान परिदृश्य की जानकारी आसानी से हो जाया करेगी जिससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी में आसानी रहेगी।
गांवों में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जा रही है। प्रथम चरण में 217 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराने की तैयारी पूरी करा ली गई है। लाइब्रेरी के लिए खरीदारी की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है। जल्द ही संसाधन और पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध करा दी जाएंगी। उसी के बाद संचालन कराया जाएगा। -विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी
