{"_id":"6820d94ea6d608e1600c5343","slug":"increasing-tension-on-india-pakistan-border-affects-tour-travel-business-hardoi-news-c-213-1-hra1001-131076-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: भारत-पाक सीमा पर बढ़ती रार से टूर-ट्रैवेल्स व्यवसाय प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: भारत-पाक सीमा पर बढ़ती रार से टूर-ट्रैवेल्स व्यवसाय प्रभावित
विज्ञापन


हरदोई। भारत-पाक सीमा पर बढ़ी रार के बाद भले ही सीज फायर हो गया हो, लेकिन इससे टूर-ट्रैवेल्स व्यवसाय प्रभावित हुआ है। पंजाब-हरियाणा जाने वाले लोगों के साथ ही गर्मियों में सैर-सपाटा के लिए जाने वालों की संख्या में कमी आई है।
इससे टूर-ट्रैवेल्स एजेंसियों पर सन्नाटा है। एजेंसी संचालक अब बसों की बुकिंग में कमी आने से व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं। वहीं, भारत की अस्मिता को सुरक्षित और अखंडित और आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिए जाने के लिए सरकार और सेना के साथ खड़े होने से भी गर्व है।
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद आतंकवादियों पर सरकार की तरफ से की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई के बाद भारत-पाक में रार बढ़ती जा रही है। जवाबी हमला होने से युद्ध की भी आशंका लोगों के मन घर करती जा रही है। भारत-पाक सीमा पर रार बढ़ने से जम्मू-कश्मीर के साथ ही पंजाब-हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं।
इससे पंजाब और हरियाणा के उद्योगों में काम करने के लिए जाने वाले स्थानीय कामगारों की संख्या पर विराम लग गया है। साथ ही गर्मियों में पर्यटन, धार्मिक उद्देश्य की जाने वाली यात्रा से जुड़े यात्रियों की भी संख्या में कमी आई है। लोगों के दूसरे प्रांत में जाने में आने वाली कमी से जिले का टूर-ट्रैवेल्स व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
श्री समीर अग्रवाल ट्रेवल्स के संचालक समीर अग्रवाल ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर रार की अब लोगों को जानकारी तुरंत हो जाती है। तीन-चार दिन ही हुए हैं। लोगों का काम की तलाश में पंजाब और हरियाणा जाने से मन हटा है। इससे गैर प्रांत के लिए वाहनों की बुकिंग में कमी आई है।
मिश्रा ट्रेवल्स के संचालक सर्वेश मिश्रा व सुधीर मिश्रा ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा बसों की बुकिंग में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। कामगार और भ्रमण पर जाने वालों की कमी से व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
अनस ट्रेवल्स के संचालक अनस हाशमी ने बताया कि वैसे तो प्रतिदिन पंजाब और हरियाणा के बस की बुकिंग होती रहती थी, लेकिन इधर लोगों के जाने की संख्या घटी है, जिससे बसों की बुकिंग भी नहीं हो रही है।
-- -
सेठ एमआर जयपुरिया का चंडीगढ़ जाने वाला आज का टूर निरस्त
गर्मियों में स्कूलों में समर कैंप के साथ ही निजी स्कूलों की तरफ से बच्चों को समर टूर पर भी ले जाया जाता है। चंडीगढ़ के टूर और प्रमुख स्थलों के शैक्षिक भ्रमण के उद्देश्य से सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का 11 मई जाने वाला टूर विद्यालय प्रबंधन ने निरस्त कर दिया है। विद्यालय के निदेशक शिखर अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के कक्षा छह से 10 तक के करीब 70 विद्यार्थियों का टूर चंडीगढ़ के लिए जाना तय था। भारत-पाक सीमा पर हो रहे हमले और युद्ध की आशंका और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से समर शैक्षिक टूर को निरस्त कर दिया गया है। सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को टूर निरस्त किए जाने की जानकारी भी दे दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
इससे टूर-ट्रैवेल्स एजेंसियों पर सन्नाटा है। एजेंसी संचालक अब बसों की बुकिंग में कमी आने से व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं। वहीं, भारत की अस्मिता को सुरक्षित और अखंडित और आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिए जाने के लिए सरकार और सेना के साथ खड़े होने से भी गर्व है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद आतंकवादियों पर सरकार की तरफ से की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई के बाद भारत-पाक में रार बढ़ती जा रही है। जवाबी हमला होने से युद्ध की भी आशंका लोगों के मन घर करती जा रही है। भारत-पाक सीमा पर रार बढ़ने से जम्मू-कश्मीर के साथ ही पंजाब-हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं।
इससे पंजाब और हरियाणा के उद्योगों में काम करने के लिए जाने वाले स्थानीय कामगारों की संख्या पर विराम लग गया है। साथ ही गर्मियों में पर्यटन, धार्मिक उद्देश्य की जाने वाली यात्रा से जुड़े यात्रियों की भी संख्या में कमी आई है। लोगों के दूसरे प्रांत में जाने में आने वाली कमी से जिले का टूर-ट्रैवेल्स व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
श्री समीर अग्रवाल ट्रेवल्स के संचालक समीर अग्रवाल ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर रार की अब लोगों को जानकारी तुरंत हो जाती है। तीन-चार दिन ही हुए हैं। लोगों का काम की तलाश में पंजाब और हरियाणा जाने से मन हटा है। इससे गैर प्रांत के लिए वाहनों की बुकिंग में कमी आई है।
मिश्रा ट्रेवल्स के संचालक सर्वेश मिश्रा व सुधीर मिश्रा ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा बसों की बुकिंग में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। कामगार और भ्रमण पर जाने वालों की कमी से व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
अनस ट्रेवल्स के संचालक अनस हाशमी ने बताया कि वैसे तो प्रतिदिन पंजाब और हरियाणा के बस की बुकिंग होती रहती थी, लेकिन इधर लोगों के जाने की संख्या घटी है, जिससे बसों की बुकिंग भी नहीं हो रही है।
सेठ एमआर जयपुरिया का चंडीगढ़ जाने वाला आज का टूर निरस्त
गर्मियों में स्कूलों में समर कैंप के साथ ही निजी स्कूलों की तरफ से बच्चों को समर टूर पर भी ले जाया जाता है। चंडीगढ़ के टूर और प्रमुख स्थलों के शैक्षिक भ्रमण के उद्देश्य से सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का 11 मई जाने वाला टूर विद्यालय प्रबंधन ने निरस्त कर दिया है। विद्यालय के निदेशक शिखर अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के कक्षा छह से 10 तक के करीब 70 विद्यार्थियों का टूर चंडीगढ़ के लिए जाना तय था। भारत-पाक सीमा पर हो रहे हमले और युद्ध की आशंका और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से समर शैक्षिक टूर को निरस्त कर दिया गया है। सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को टूर निरस्त किए जाने की जानकारी भी दे दी गई है।