{"_id":"6820d9167c6a53ac0e0e97a5","slug":"infected-garbage-was-set-on-fire-children-admitted-in-piku-ward-at-risk-of-infection-hardoi-news-c-213-1-hra1004-131090-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: संक्रमित कूड़े में लगाई आग, पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों पर संक्रमण का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: संक्रमित कूड़े में लगाई आग, पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों पर संक्रमण का खतरा
विज्ञापन


हरदोई। नगर पालिका के कूड़ा एकत्र करने के बने डंपिंग यार्ड संक्रमण बांट रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के बाहर बने डंपिंग यार्ड से पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। एक तो कूड़ा बिल्कुल वार्ड के पास पड़ता है, साथ ही कूड़े में आग लगा दी जाती है, जो वार्ड में भर जाता है। इससे बच्चों में संक्रमण के खतरे की संभावना बनी रहती है।
नगर पालिका के गलियों और चौराहों से निकलने वाले कूड़े को एक जगह एकत्र करने के लिए शहर में 12 डंपिंग यार्ड बने हैं। डंपिंग यार्ड में सुबह से शाम तक कूड़ा एकत्र कर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाता है। कूड़े से दुर्गंध उठने के कारण लोगों का पास से निकलना दूभर होता है। कूड़े में आग लगने से लोगाें को जहरीले धुएं से परेशान होना पड़ता है।
रविवार को मेडिकल कॉलेज के बाहर बने कूड़ा डंपिंग यार्ड में ऐसा ही देखने को मिला। डंंपिंग यार्ड के पास दीवार के दूसरी ओर अस्पताल परिसर में पीकू वार्ड बना है। इसमें बच्चे भी भर्ती रहते हैं। ऐसे में रविवार को कूड़ें में आग लगा देने से पूरा धुआं वार्ड में भी भरता दिखा। वार्ड में भर्ती बच्चों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
संक्रमण बढ़ा सकता प्रदूषित धुआं
हरदोई। पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में वैसे ही बीमार बच्चे भर्ती होते हैं। क्षय रोग अधिकारी डॉ. नोमान उल्ला ने बताया कि अस्पताल के आसपास कूड़ा घर होना और कूड़े में आग लगाने से निकलने वाली प्रदूषित गैस मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। संक्रमित वेस्ट में कई बैक्टिरिया होते हैं और वह बहुत नुकसानदायक हो सकता है। कूड़े का निष्पादन समय से करते रहना चाहिए। आग तो बिलकुल भी नहीं लगानी चाहिए।
अराजकतत्व कूड़े में आग लगा देते हैं। जल्द ही कूड़ा डालने के लिए दूसरी व्यवस्था की जा रही है। इससे खुले में कूड़ा डालने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। -रामेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका
विज्ञापन
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज के बाहर बने डंपिंग यार्ड से पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। एक तो कूड़ा बिल्कुल वार्ड के पास पड़ता है, साथ ही कूड़े में आग लगा दी जाती है, जो वार्ड में भर जाता है। इससे बच्चों में संक्रमण के खतरे की संभावना बनी रहती है।
नगर पालिका के गलियों और चौराहों से निकलने वाले कूड़े को एक जगह एकत्र करने के लिए शहर में 12 डंपिंग यार्ड बने हैं। डंपिंग यार्ड में सुबह से शाम तक कूड़ा एकत्र कर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाता है। कूड़े से दुर्गंध उठने के कारण लोगों का पास से निकलना दूभर होता है। कूड़े में आग लगने से लोगाें को जहरीले धुएं से परेशान होना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को मेडिकल कॉलेज के बाहर बने कूड़ा डंपिंग यार्ड में ऐसा ही देखने को मिला। डंंपिंग यार्ड के पास दीवार के दूसरी ओर अस्पताल परिसर में पीकू वार्ड बना है। इसमें बच्चे भी भर्ती रहते हैं। ऐसे में रविवार को कूड़ें में आग लगा देने से पूरा धुआं वार्ड में भी भरता दिखा। वार्ड में भर्ती बच्चों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
संक्रमण बढ़ा सकता प्रदूषित धुआं
हरदोई। पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में वैसे ही बीमार बच्चे भर्ती होते हैं। क्षय रोग अधिकारी डॉ. नोमान उल्ला ने बताया कि अस्पताल के आसपास कूड़ा घर होना और कूड़े में आग लगाने से निकलने वाली प्रदूषित गैस मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। संक्रमित वेस्ट में कई बैक्टिरिया होते हैं और वह बहुत नुकसानदायक हो सकता है। कूड़े का निष्पादन समय से करते रहना चाहिए। आग तो बिलकुल भी नहीं लगानी चाहिए।
अराजकतत्व कूड़े में आग लगा देते हैं। जल्द ही कूड़ा डालने के लिए दूसरी व्यवस्था की जा रही है। इससे खुले में कूड़ा डालने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। -रामेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका