{"_id":"6820d902ed706a6c6207d2d6","slug":"impact-of-the-situation-109-reservations-canceled-in-two-days-hardoi-news-c-213-1-hra1004-131109-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: हालात का असर, दो दिन में 109 आरक्षण निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: हालात का असर, दो दिन में 109 आरक्षण निरस्त
विज्ञापन


हरदोई। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर यात्रियों पर भी पड़ रहा है। 48 घंटे के अंदर 109 लोगों ने यात्रा स्थगित कर आरक्षण निरस्त करा दिए हैं। वहीं, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के लिए काठगोदाम तक आरक्षण की मारामारी दिख रही है।
तनाव को लेकर लोग सहमे हुए हैं और जम्मू और पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण निरस्त कराए जा रहे हैं। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाें के लिए अब लोगों ने उत्तराखंड के पहाड़ों और धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर दिया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में भीड़ बढ़ने लगी है और ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन 109 लोगों ने आरक्षण निरस्त कराए। इनमें जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़ व अमृतसर के टिकट अधिक हैं। शनिवार को 93 और रविवार को 16 आरक्षण निरस्त कराए गए। आरक्षण निरस्त कराने पहुंचे अभय सिंह, शशांक शर्मा ने बताया कि छुट्टियों में इस बार दूसरी जगह जाने का विचार है।
काठगोदाम जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी प्रतीक्षा सूची
जम्मू और पंजाब की ट्रेनों में भले ही आरक्षण कम हो रहे हैं, लेकिन अब उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ने लगी है। जिले से एक और लखनऊ से दो ट्रेनें काठगोदाम तक जा रही हैं। इनमें 13019 बाघ एक्सप्रेस का जिले में ठहराव है। इसमें 16 व 17 मई को प्रतीक्षा सूची भी समाप्त हो गई है और अन्य दिनों में प्रतीक्षा सूची स्लीपर 25 के ऊपर है। एसी के कोच में भी 29 से 30 प्रतीक्षा सूची है। इसी प्रकार लखनऊ से जाने वाली 15043 ट्रेन में एसी की प्रतीक्षा सूची 35 के ऊपर और स्लीपर की प्रतीक्षा सूची भी 30 के ऊपर बनी हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
तनाव को लेकर लोग सहमे हुए हैं और जम्मू और पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण निरस्त कराए जा रहे हैं। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाें के लिए अब लोगों ने उत्तराखंड के पहाड़ों और धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर दिया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में भीड़ बढ़ने लगी है और ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन 109 लोगों ने आरक्षण निरस्त कराए। इनमें जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़ व अमृतसर के टिकट अधिक हैं। शनिवार को 93 और रविवार को 16 आरक्षण निरस्त कराए गए। आरक्षण निरस्त कराने पहुंचे अभय सिंह, शशांक शर्मा ने बताया कि छुट्टियों में इस बार दूसरी जगह जाने का विचार है।
काठगोदाम जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी प्रतीक्षा सूची
जम्मू और पंजाब की ट्रेनों में भले ही आरक्षण कम हो रहे हैं, लेकिन अब उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ने लगी है। जिले से एक और लखनऊ से दो ट्रेनें काठगोदाम तक जा रही हैं। इनमें 13019 बाघ एक्सप्रेस का जिले में ठहराव है। इसमें 16 व 17 मई को प्रतीक्षा सूची भी समाप्त हो गई है और अन्य दिनों में प्रतीक्षा सूची स्लीपर 25 के ऊपर है। एसी के कोच में भी 29 से 30 प्रतीक्षा सूची है। इसी प्रकार लखनऊ से जाने वाली 15043 ट्रेन में एसी की प्रतीक्षा सूची 35 के ऊपर और स्लीपर की प्रतीक्षा सूची भी 30 के ऊपर बनी हुई है।