{"_id":"6820d9209718b751d307e51c","slug":"work-was-done-without-approval-payment-was-made-without-the-signature-of-je-hardoi-news-c-213-1-hra1001-131086-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: स्वीकृति के बिना करा दिए काम, जेई के हस्ताक्षर कराए बिना ही हो गया भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: स्वीकृति के बिना करा दिए काम, जेई के हस्ताक्षर कराए बिना ही हो गया भुगतान
विज्ञापन


हरदोई। गांव में कराए जाने वाले काम और भुगतान में न तो कार्ययोजना पर वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति ली गई और न ही मेजरमेंट बुक (एमबी) पर अवर अभियंता के हस्ताक्षर कराए गए। मजे की बात ये है कि इन कामों पर भुगतान भी निकाला गया।
विकास खंड भरावन की ग्राम पंचायत गोड़वाखेम में साल 2019-20 में कराए गए काम और भुगतान के ऑडिट में गड़बड़ी सामने आई है। सात लाख, 71 हजार 913 रुपये के ऑडिट में बैंक स्टेटमेंट में ही आठ हजार 305 रुपये अंतर मिला।
सामग्री और मजदूरी आदि पर भुगतान के अभिलेखों के परीक्षण में लेखा परीक्षकों की टीम को न तो वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिली और न ही एमबी पर अभियंता के हस्ताक्षर मिले। पंचायत से मांगे गए जवाब में भी इसका सही जवाब न मिलने पर लेखा परीक्षा विभाग ने आपत्ति जताई। सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह नेगी और ज्येष्ठ लेखा परीक्षक राकेश यादव ने अनियमित भुगतान पर प्रधान और पंचायत सचिव पर कार्रवाई की संस्तुति की है।
-- -- --
इन कामों पर किए गए भुगतान में मिली गड़बड़ी
-नगर से अजय के मकान तक खड़ंजा मरम्मत पर किए गए एक लाख, 36 हजार 795 रुपये के भुगतान में मेजरमेंट बुक पर अवर अभियंता के हस्ताक्षर नहीं हैं।
-मिश्रीलाल के मकान से भुर्जिन तालाब तक नाली निर्माण के लिए 83 हजार 351 रुपये के भुगतान में भी मेजरमेंट बुक पर अवर अभियंता के हस्ताक्षर नहीं हैं।
-प्राथमिक स्कूल और उच्च प्राथमिक स्कूल गोड़वाखेम में पानी की टंकी और सबमर्सिबल पंप की स्थापना पर 40 हजार 800 रुपये के भुगतान की मेजरमेंट बुक पर अवर अभियंता के हस्ताक्षर नहीं हैं।
-संतू के मकान से जयराम के मकान तक खड़ंजा पर 37 हजार 011 रुपये के भुगतान में अभिलेख अधिक के लगाए गए हैं।
-हैंडपंप मरम्मत पर एक लाख, 60 हजार 040 रुपये के भुगतान में हैंडपंपों की मरम्मत के प्रमाण पत्र व सूची नहीं मिली।
-सरयू के खेत से अतरौली हार तालाब तक नाली निर्माण के लिए 59 हजार, 571 रुपये के भुगतान में भी गड़बड़ी मिली।
-मुल्लू के मकान से अशोक के मकान तक नाली निर्माण पर 59 हजार 571 रुपये के भुगतान में गड़बड़ी।
-गंगा के मकान से रामविलास के मकान तक नाली निर्माण पर 59 हजार 571 रुपये के भुगतान में कार्ययोजना पर वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं है।
-जय करन के मकान से बहोरी के मकान तक नाली व खड़ंजा निर्माण पर एक लाख 35 हजार 250 रुपये के भुगतान में भी वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गई।
विज्ञापन
Trending Videos
विकास खंड भरावन की ग्राम पंचायत गोड़वाखेम में साल 2019-20 में कराए गए काम और भुगतान के ऑडिट में गड़बड़ी सामने आई है। सात लाख, 71 हजार 913 रुपये के ऑडिट में बैंक स्टेटमेंट में ही आठ हजार 305 रुपये अंतर मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामग्री और मजदूरी आदि पर भुगतान के अभिलेखों के परीक्षण में लेखा परीक्षकों की टीम को न तो वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिली और न ही एमबी पर अभियंता के हस्ताक्षर मिले। पंचायत से मांगे गए जवाब में भी इसका सही जवाब न मिलने पर लेखा परीक्षा विभाग ने आपत्ति जताई। सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह नेगी और ज्येष्ठ लेखा परीक्षक राकेश यादव ने अनियमित भुगतान पर प्रधान और पंचायत सचिव पर कार्रवाई की संस्तुति की है।
इन कामों पर किए गए भुगतान में मिली गड़बड़ी
-नगर से अजय के मकान तक खड़ंजा मरम्मत पर किए गए एक लाख, 36 हजार 795 रुपये के भुगतान में मेजरमेंट बुक पर अवर अभियंता के हस्ताक्षर नहीं हैं।
-मिश्रीलाल के मकान से भुर्जिन तालाब तक नाली निर्माण के लिए 83 हजार 351 रुपये के भुगतान में भी मेजरमेंट बुक पर अवर अभियंता के हस्ताक्षर नहीं हैं।
-प्राथमिक स्कूल और उच्च प्राथमिक स्कूल गोड़वाखेम में पानी की टंकी और सबमर्सिबल पंप की स्थापना पर 40 हजार 800 रुपये के भुगतान की मेजरमेंट बुक पर अवर अभियंता के हस्ताक्षर नहीं हैं।
-संतू के मकान से जयराम के मकान तक खड़ंजा पर 37 हजार 011 रुपये के भुगतान में अभिलेख अधिक के लगाए गए हैं।
-हैंडपंप मरम्मत पर एक लाख, 60 हजार 040 रुपये के भुगतान में हैंडपंपों की मरम्मत के प्रमाण पत्र व सूची नहीं मिली।
-सरयू के खेत से अतरौली हार तालाब तक नाली निर्माण के लिए 59 हजार, 571 रुपये के भुगतान में भी गड़बड़ी मिली।
-मुल्लू के मकान से अशोक के मकान तक नाली निर्माण पर 59 हजार 571 रुपये के भुगतान में गड़बड़ी।
-गंगा के मकान से रामविलास के मकान तक नाली निर्माण पर 59 हजार 571 रुपये के भुगतान में कार्ययोजना पर वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं है।
-जय करन के मकान से बहोरी के मकान तक नाली व खड़ंजा निर्माण पर एक लाख 35 हजार 250 रुपये के भुगतान में भी वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गई।