{"_id":"697b98a357f5f7778f02fa90","slug":"mother-dies-after-delivery-fir-lodged-against-hospital-operator-hardoi-news-c-213-1-hra1006-144095-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: प्रसव के बाद जच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: प्रसव के बाद जच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहाबाद। पाली मार्ग पर नगर के बेझा चौराहा स्थित प्राइवेट अस्पताल में बुधवार रात पुत्र को जन्म देने के बाद जच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अपर पुलिस अधीक्षक और कोतवाल ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। मृतका के पति के शिकायती पत्र पर अस्पताल संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर के मोहल्ला सुलेमानी निवासी राजीव खेती करते हैं। राजीव के मुताबिक, इन दिनों उनकी पत्नी रुचि (28) गर्भवती थीं। बुधवार दोपहर वह अल्ट्रासाउंड कराने के लिए शाहाबाद-पाली मार्ग पर बेझा चौराहे के पास पत्नी को राजपूत अस्पताल ले गए थे। वहां रुचि को प्रसव पीड़ा होने लगी। चिकित्सक ने ऑपरेशन से प्रसव होने की बात कही। ऑपरेशन से पहले 25 हजार रुपये जमा कराए गए। शाम के समय रुचि का ऑपरेशन कर दिया गया। रुचि ने पुत्र को जन्म दिया।
आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान स्टाफ ने गलत टांके लगा दिए। इससे रुचि को रक्तस्राव होने लगा। उनकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सक रुचि को दोबारा ऑपरेशन कक्ष ले गए। कुछ देर बाद रुचि की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण और कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। राजीव के शिकायती पत्र पर अस्पताल संचालक डॉ. मनोज वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बताया कि आरोपी अस्पताल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
नगर के मोहल्ला सुलेमानी निवासी राजीव खेती करते हैं। राजीव के मुताबिक, इन दिनों उनकी पत्नी रुचि (28) गर्भवती थीं। बुधवार दोपहर वह अल्ट्रासाउंड कराने के लिए शाहाबाद-पाली मार्ग पर बेझा चौराहे के पास पत्नी को राजपूत अस्पताल ले गए थे। वहां रुचि को प्रसव पीड़ा होने लगी। चिकित्सक ने ऑपरेशन से प्रसव होने की बात कही। ऑपरेशन से पहले 25 हजार रुपये जमा कराए गए। शाम के समय रुचि का ऑपरेशन कर दिया गया। रुचि ने पुत्र को जन्म दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान स्टाफ ने गलत टांके लगा दिए। इससे रुचि को रक्तस्राव होने लगा। उनकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सक रुचि को दोबारा ऑपरेशन कक्ष ले गए। कुछ देर बाद रुचि की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण और कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। राजीव के शिकायती पत्र पर अस्पताल संचालक डॉ. मनोज वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बताया कि आरोपी अस्पताल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
