हरदोई। दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। हरदोई से दिल्ली के बीच रोडवेज ने दो एसी बसों का संचालन शुरू किया है।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को फीता काटने के बाद बस के अंदर की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। हरदोई को केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
जिले से सीधे दिल्ली के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत की गई है। दिल्ली तक सिर्फ तीन ठहराव में पहुंचने वाली एसी रोडवेज बस का शुभारंभ करते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की सहूलियत के लिए लगातार काम कर रही है। जिले के लोगों को एसी बस का तोहफा मिला है। अभी तक लोगों को गर्मी और उमस में परेशान होकर जाना पड़ता था लेकिन अब एसी बस चलने से काफी राहत मिलेगी। बताया कि यह बस दिल्ली पहुंचने तक सिर्फ तीन ठहराव लेगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक सेवा रमेश कुमार ने बताया कि बस हरदोई डिपो से रोज सुबह और रात में दस बजे चलेगी। शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद में रुकेगी। दिल्ली तक एसी बस का किराया 794 रुपये निर्धारित किया गया है। इस दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार, एमआईएस प्रभारी गौरी श्रीवास्तव, रोहित सिंह, साकेत सिंह समेत स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे।